क्राइम मीटिंग. आरएसपी ने शराबबंदी को लेकर पुलिस अधिकारियों को किया संबोधित
Advertisement
रेलमार्ग पर विशेष चौकसी के निर्देश
क्राइम मीटिंग. आरएसपी ने शराबबंदी को लेकर पुलिस अधिकारियों को किया संबोधित बिहार सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में शराबबंदी की घोषणा किये जाने के बाद शराब माफिया के सक्रिय होने की सूचना है. इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि पिछले दिनों ही किऊल व भागलपुर रेलवे स्टेशनों के आसपास से अवैध रूप से लाये जा रहे […]
बिहार सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में शराबबंदी की घोषणा किये जाने के बाद शराब माफिया के सक्रिय होने की सूचना है. इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि पिछले दिनों ही किऊल व भागलपुर रेलवे स्टेशनों के आसपास से अवैध रूप से लाये जा रहे शराब बरामद की गयी है.
जमालपुर : जमालपुर के रेल पुलिस अधीक्षक स्वपना मेश्राम की अध्यक्षता में बुधवार को क्राइम मीटिंग हुई. इसमें जिला के विभिन्न रेल थानों एवं क्राइम कंट्रोल केंद्रों के अधिकारियों ने शिरकत की.
रेल पुलिस अधीक्षक ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में शराबबंदी की घोषणा किये जाने के बाद शराब माफिया के सक्रिय होने की सूचना है. इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि पिछले दिनों ही किऊल तथा भागलपुर रेलवे स्टेशनों के आसपास से अवैध रूप से लाये जा रहे शराब बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना से स्पष्ट हो गया है कि अब समीपस्थ प्रदेश झारखंड तथा बंगाल से शराब की खेप लाने के जुगाड़ में शराब माफिया लग गये हैं. ऐसे में हमारी जिम्मेवारी बढ़ गयी है.
उन्होंने सभी रेल थानाध्यक्षों को अपने रेल मार्ग से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों की नियमित रूप से सघन जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इसके साथ ही उन्होंने थाना वार लंबित कांडों की समीक्षा की तथा तत्संबंधी सुधारात्मक उपाय करने का भी आदेश दिया. मौके पर रेल पुलिस उपाधीक्षक एके दूबे, जमालपुर रेल थानाध्यक्ष कृपा सागर, झाझा के बिरजानंद, अनिल कुमार व सुधीर कुमार सिंह से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement