13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट की सुरक्षा: किला परिसर से हटायी दुकान

एक बार फिर बेरोजगार हो गये किला परिसर के दुकानदार नहीं रहेगी एक भी दुकान, लगातार चलता रहेगा अभियान मुंगेर : छपरा कोर्ट हमले के बाद मुंगेर कोर्ट की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय हो गयी है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से किला परिसर में लगने वाले सभी फुटपाथी दुकानों को […]

एक बार फिर बेरोजगार हो गये किला परिसर के दुकानदार

नहीं रहेगी एक भी दुकान, लगातार चलता रहेगा अभियान
मुंगेर : छपरा कोर्ट हमले के बाद मुंगेर कोर्ट की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय हो गयी है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से किला परिसर में लगने वाले सभी फुटपाथी दुकानों को हटाने का निर्देश दिया गया. जबकि सोमवार को दुकान हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया.
छपरा कोर्ट की पुनरावृति को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने किला परिसर में लगने वाले फुटपाथी दुकान हटाने के लिए अभियान चलाया. जिसके तहत सोमवार को पोलो मैदान के आंबेडकर चौक से किला के मुख्य गेट तक लगने वाले दुकानों को हटाया गया. एसडीओ डॉ कुंदन कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. उन्होंने दो दिन पूर्व दुकानदारों को खुद से दुकान हटाने का निर्देश दिया था. लेकिन जब दुकानदारों ने दुकानें नहीं हटायी तो वे खुद दुकान हटाने निकल पड़े.
गाड़ी से लगातार दुकानदारों को दुकान हटाने के लिए माइकिंग की जा रही थी. अस्थायी दुकानदार प्रशासन का कड़ा रुख देखते हुए खुद अपनी-अपनी झोपड़ी को हटाने लगे. जबकि शहीद स्मारक से लेकर आयुक्त कार्यालय के मुख्य गेट तक दर्जनों सब्जी की दुकानें लगती थी उसे भी हटा दिया गया. दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि वे दुकान नहीं लगाये. अगर लगाते हैं तो उसके समानों को जब्त कर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
फिर बेरोजगार हो गये दुकानदार
किला के मुख्य गेट से लेकर आंबेडकर चौक तक नाश्ता, खाना, शरबत, सत्तू, सब्जी के साथ ही फुटपाथ पर कपड़े की दुकान रोजाना सजती थी. इतना ही नहीं शहीद स्मारक के समीप ही मछली का दर्जन भर दुकान लगाया जाता था. प्रशासनिक स्तर पर दुकान हटाने के कारण दर्जनों की संख्या में दुकानदार बेरोजगार हो गये. जबकि इन पर आश्रित हजारों परिवार के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी.
कहते हैं अधिकारी . एसडीओ डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि मुंगेर कोर्ट की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर यह निर्णय लिया गया है. अवैध रुप से लोगों ने फुटपाथ का अतिक्रमण कर बड़े-बड़े तंबू व झोपड़ी लगा कर दुकान खोल रखे थे. जिसके कारण सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा था. उन्होंने बताया कि किला परिसर से दुकान हटाने के लिए लगातार अभियान चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें