13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत पर सड़क जाम व आगजनी

दुखद . स्नान करने के दौरान गंगा नदी में डूबा किशोर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलवा घाट में स्नान करने के दौरान फौजदारी बाजार काली स्थान मेहतर टोला निवासी छोटू कुमार (15) की गंगा में डूब कर मौत हो गयी. किशोर का शव नहीं मिलने एवं पुलिस व प्रशासन की उदासीनता के विरोध में […]

दुखद . स्नान करने के दौरान गंगा नदी में डूबा किशोर

कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलवा घाट में स्नान करने के दौरान फौजदारी बाजार काली स्थान मेहतर टोला निवासी छोटू कुमार (15) की गंगा में डूब कर मौत हो गयी. किशोर का शव नहीं मिलने एवं पुलिस व प्रशासन की उदासीनता के विरोध में रविवार की शाम आक्रोशित लोगों ने मनिया चौराहा पर सड़क जाम कर आगजनी की. स्थानीय लोग जहां शव निकालने की मांग कर रहे थे वहीं परिजनों को उचित मुआवजा देने की भी मांग कर रहे थे.
मुंगेर : फौजदारी बाजार काली स्थान मेहतर टोली निवासी स्व. महावीर प्रसाद का 15 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार अपने साथी मोहन कुमार एवं पिंटू कुमार के साथ बेलवा घाट स्नान करने गया. जहां स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. जब तीनों युवक गंगा में डूबने लगा तो बालू ढोने वाले नाविकों ने मोहन व पिंटू को किसी तरह डूबने से बचा लिया.
लेकिन छोटू डूब गया और उसका कोई पता नहीं चला. सूचना मिलने पर मुहल्ले के लोग घाट पर पहुंचे और शव की खोज प्रारंभ कर दी. लोगों की सूचना पर प्रशासनिक स्तर पर जाल भी डाला गया. लेकिन शव नहीं मिला. मुहल्ले के दर्जनों लोग कासिम बाजार थाना पहुंचे और शव को गंगा में खोज करने की मांग की. नाराज लोगों ने मनिया चौराहा के समीप सड़क जाम कर दिया. साथ ही आक्रोशित लोगों ने टायर जला कर प्रदर्शन किया.
आक्रोशित लोगों ने कहा कि जाल भेजा गया. लेकिन निकालने वाले लोग 10 मिनट में ही जाल ले कर चला गया. जब हमलोग थाना पहुंचे तो पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया. जिसके कारण जाम करना पड़ा. आक्रोशित लोग शव को गंगा में खोज कर निकालने, मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. बाद में प्रशासनिक हस्तक्षेप से देर शाम जाम हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें