विजयादशमी पर उमड़े श्रद्धालु
Advertisement
श्रद्धा. वासंतिक नवरात्र संपन्न, आज होगा प्रतिमाओं का विसर्जन
विजयादशमी पर उमड़े श्रद्धालु महिलाओं ने खेली सिंदूर की होली मुंगेर : विजयादशमी के अवसर पर श्रद्धालु महिलाओं ने सिंदूर की होली खेली. एक दूसरे को सिंदूर लगाया और खुशियां मनाया. शहर के गुलजार पोखर, बेकापुर सहित विभिन्न दुर्गा स्थानों में महिलाओं ने सिंदूर की होली खेली और माथा पर कलश लेकर शहर भ्रमण किया. […]
महिलाओं ने खेली सिंदूर की होली
मुंगेर : विजयादशमी के अवसर पर श्रद्धालु महिलाओं ने सिंदूर की होली खेली. एक दूसरे को सिंदूर लगाया और खुशियां मनाया. शहर के गुलजार पोखर, बेकापुर सहित विभिन्न दुर्गा स्थानों में महिलाओं ने सिंदूर की होली खेली और माथा पर कलश लेकर शहर भ्रमण किया. कलश को महिलाओं ने उत्तरवाहिनी गंगा में प्रवाहित किया. साथ ही मां दुर्गा से अपने परिवार के सुख-समृद्धि की कामना के लिए मन्नतें मांगी.
श्रद्धा व भक्ति के साथ वासंतिक नवरात्र शनिवार को कलश विसर्जन के साथ संपन्न हो गया. विजयादशमी पर माता दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. नवरात्रि के समापन पर श्रद्धालुओं ने जम कर मेले का लुत्फ उठाया. विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित माता की प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार को किया जायेगा.
प्रतिनिधि4 मुंगेर
जिले में वासंतिक नवरात्र की पूजा पूरे श्रद्धा-भक्ति के साथ संपन्न हो गया. शहर से लेकर गांव तक विभिन्न पूजा समितियों द्वारा स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमाओं की श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ पूजा-अर्चना की. साथ ही अपने परिवार व समाज के समृद्धि की कामना की. कलश विसर्जन के उपरांत श्रद्धालुओं ने आरोग्य रहने की कामना से अपने कानों पर जयंती धारण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement