13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफसोस . उद्घाटन स्पेशल रैक वापस, ठगा महसूस कर रहे रेल यात्री

डेमू ट्रेन के इंजन ने पहले दिन दम तोड़ा अंग प्रदेश से मिथिला को जोड़ने वाली पहली नियमित डेमू ट्रेन मंगलवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन से रवाना तो हुई, लेकिन पहले ही दिन पहली खेप में ही इंजन ने धोखा दे दिया. यह ट्रेन बेगूसराय के लिए किसी प्रकार तो रवाना कर दी गयी, लेकिन […]

डेमू ट्रेन के इंजन ने पहले दिन दम तोड़ा

अंग प्रदेश से मिथिला को जोड़ने वाली पहली नियमित डेमू ट्रेन मंगलवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन से रवाना तो हुई, लेकिन पहले ही दिन पहली खेप में ही इंजन ने धोखा दे दिया. यह ट्रेन बेगूसराय के लिए किसी प्रकार तो रवाना कर दी गयी, लेकिन खगड़िया जाने वाली पहली ट्रेन के इंजन ने जमालपुर में दम तोड़ दिया और स्थानीय स्तर पर दूसरे इंजन की व्यवस्था कर ट्रेन को रवाना किया जा सका.
मुंगेर/जमालपुर : मंगलवार को पहली नियमित डेमू ट्रेन से पहली यात्रा कर बेगूसराय जाने वाले रेल यात्रियों के उत्साह को उस समय झटका लगा, जब ट्रेन के इंजन में खराबी पायी गयी. आनन फानन में विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया तथा किसी प्रकार इंजन की तकनीकी बीमारी को दूर कर दिया गया. इस क्रम में ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 10 मिनट विलंब से मुंगेर रेल पुल हो कर बेगूसराय के लिए रवाना हो पायी.
इसके कारण यह डेमू अपने निर्धारित समय 10:30 के बजाय वापस जमालपुर 10:55 बजे पहुंच पायी. इस डेमू की दूसरी खेप खगडि़या के लिए पहली नियमित खेप थी. परंतु ठसाठस यात्रियों के उत्साह पर उस समय पानी फिर गया जब उन्हें यह पता चला कि डेमू ट्रेन के इंजन ने दम तोड़ दिया है तथा अब वह फिलहाल जाने की स्थिति में नहीं है.
यात्रियों की नब्ज को भांपते हुए स्थानीय रेल प्रशासन ने दूसरे इंजन की व्यवस्था की. इसके कारण खगडि़या जाने वाली डेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय 11:30 बजे रवाना नहरं हो पायी. डेमू के इंजन के स्थान पर 16543 नंबर वाला इंजन लगभग 11:54 बजे लगाया गया तथा अपराह्न 12:05 बजे डेमू ट्रेन खगडि़या के लिए रवाना हो पायी.
जमालपुर में दूसरे इंजन की व्यवस्था कर भेजी ट्रेन
पहली बार चली ट्रेन
मुंगेर व खगडि़या के बीच मंगलवार को पहली बार ट्रेन चली. यूं तो सोमवार को ही रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा ने ट्रेन परिचालन को शुरू कर दिया था. किंतु विधिवत रूप से ट्रेनों का परिचालन मंगलवार से प्रारंभ हुआ. मंगलवार को पहली बार 73462 डाउन व 73461 अप ट्रेन मुंगेर व खगडि़या के बीच चली.
बड़ी संख्या में लोग इस ट्रेन से सफर किया. किंतु खगडि़या जाने वाले यात्रियों में इस बात को लेकर रोष है कि मात्र एक बार ही यह ट्रेन खगडि़या व मुंगेर-जमालपुर के बीच चलायी जाय रही. जिससे आम यात्रियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें