मंगलवार से खगड़िया व बेगूसराय के बीच चलेगी नियमित डेमू
मुंगेर : 11 अप्रैल, 2016 ने मुंगेर के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया. पिछले पांच दशक से इस क्षेत्र के लोगों ने जिस गंगा रेल पुल के माध्यम से ट्रेन पर बैठ कर सफर का सपना देखा था, वह आज साकार हो गया. सोमवार को उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के माध्यम से लोगों ने यात्री ट्रेन पर सफर किया. किंतु मंगलवार से विधिवत रूप से ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो जायेगा. फिलहाल जमालपुर-मुंगेर-बेगूसराय के बीच जहां दो बार ट्रेनों का परिचालन होगा. वहीं जमालपुर-मुंगेर-खगड़िया के बीच मात्र एक बार ट्रेन अप-डाउन करेगी.
रोटी-बेटी का संबंध और होगा मजबूत
मुंगेर गंगा पुल से यात्री ट्रेन सेवा प्रारंभ होने के साथ ही सदियों से बिछड़े अंग, कोसी व मिथिला का मिलन हो गया. चूंकि इन क्षेत्रों में एक दूसरे के रोटी-बेटी का रिश्ता है. दोनों क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों का शादी-विवाह एक- दूसरे के प्रदेश में है. लेकिन आवागमन की दुरुहता के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी. इस पुल के शुभारंभ से रोटी-बेटी का संबंध और मजबूत होगा. पहले मुंगेर से खगड़िया, बेगूसराय जाने के लिए नयी नवेली दुल्हन को भी स्टीमर व फिर गंगा के बालू पर धक्कम-धुक्की के बीच सफर करना पड़ता था. अब यह सफर ट्रेनों से होगा.