11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजिटल स्टूडियो में लाखों रुपये की चोरी

जीतापुर : मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत भतखोरा बाजार स्थित हबीब चौक के पास शनिवार की रात्रि आनंद डिजिटल स्टूडियो में लाखों रुपये मूल्य कंप्यूटर, लेपटॉप, बैट्ररी, इनवटर, कैमरा, प्रिंटर सहित अन्य समानों की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के भतखोरा बाजार स्थित हबीब चौक के पास आनंद डिजिटल स्टूडियो में लाखों रुपये की […]

जीतापुर : मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत भतखोरा बाजार स्थित हबीब चौक के पास शनिवार की रात्रि आनंद डिजिटल स्टूडियो में लाखों रुपये मूल्य कंप्यूटर, लेपटॉप, बैट्ररी, इनवटर, कैमरा, प्रिंटर सहित अन्य समानों की चोरी कर ली.

जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के भतखोरा बाजार स्थित हबीब चौक के पास आनंद डिजिटल स्टूडियो में लाखों रुपये की सामन की चोरी हो गयी. स्टूडियो के प्रोपराइटर चंद्रभूषण कुमार उर्फ लालो ने बताया कि रात्रि में दुकान बंद कर हमलोग घर चले गये. सुबह में दुकान पर पहुंचने पर देखा गया कि सटर का ताला टूटा हुआ है. पिछला गेट का ताला भी टूटा हुआ है. बाद में दुकान खुलने पर पता चला कि दुकान में रखें स्टूडियो का सभी सामान गायब है. चोरी की घटना से दुकानदार के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. दुकानदार ने बताया कि मेरे जीवन यापन का मात्र एक ही सहारा था.
कर्ज लेकर दुकान में पूंजी लगाया था. लेकिन वो भी चोरों ने लूट लिया. इस बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व में इस पंचायत के भतखोरा, भैरव पट्टी, शेखटोली, सोनवर्षा टोल, तीन टोलिया, मुसहरनियां रही, भतखोरा बाजार, जीतापुर, सहित कई गांव बार – बार चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. लेकिन पुलिस सिर्फ जांच कर स्थल पर चली जाती है और कहती है आगे की कार्रवाई की जायेगी. आगे की कार्रवाई पुलिस करती तो आज यह दिन देखने को नहीं मिलता.
पुलिस प्रशासन के इस लापरवाहपूर्ण रवैया को लेकर यहां के लोग रतजग्गा करने को मजबूर है. घटना की सूचना को लेकर मुरलीगंज थाना से एएसआई बालमिकी यादव, एएसआई अरूण कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें