असरगंज : प्रखंड में चल रहे राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के बीपीएल परिवारों को कनेक्शन देने के लिए मध्य विद्यालय चौरगांव में सामग्री रखा गया था. जिसकी चोरी पिछले दिनों हो गयी. पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो इलेक्ट्रिक दुकान पर छापेमारी कर जहां एलइडी बल्व बरामद किया. वहीं दो लोगों को हिरासत में लिया गया. राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए अशोका बिल्ड कंपनी द्वारा कार्य किया जा रहा है.
इस योजना की सामग्री मध्य विद्यालय चौरगांव के एक कमरे में रखा हुआ था. जिसकी चोरी पिछले दिनों चारों ने कर ली थी. चोरों ने 450 एलइडी बल्व, सर्विस वायर एवं पीवीसी पाईप चुरा लिया. इस संबंध में कंपनी के इंजीनियर अजीत कुमार एवं साइड इंचार्ज ऋषिकेश सिंह ने असरगंज थाने में लिखित शिकायत की थी. जिसमें कहा गया था कि होली की छुट्टी में कर्मचारी घर चले गये थे. चारों ने कमरे का पल्ला तोड़ कर लगभग 2 लाख रुपये के सामग्री की चोरी कर ली थी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर लगातार चारों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही थी.
असरगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि असरगंज मुख्य बाजार स्थित अनिरुद्ध इलेक्ट्रॉनिक के दुकान पर चोरी गये समानों की बिक्री की जा रही है जब पुलिस ने दुकान पर छापेमारी की तो दुकान मालिक अनिल मोदी पिछले दरवाजे से वह भाग गया. जबकि दुकान पर कार्य कर रहे दो कर्मी रौशन कुमार एवं हैदर को हिरासत में लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. रौशन कुमार ने पुलिस को बताया कि दुकान मालिक द्वारा सरकारी योजना के बल्व की बिक्री दुकान में की गयी है.