खुले में शौच करते हैं रोगी
Advertisement
सदर अस्पताल : स्वच्छ भारत मिशन को लग रहा ग्रहण
खुले में शौच करते हैं रोगी शौचालय की व्यवस्था पूरी तरह खराब जर्जर हो चुका है पुराना शौचालय मुंगेर : सदर अस्पताल में महिला व पुरुष वार्ड में बना शौचालय अत्यंत ही पुराना हो चुका है. जिसका न तो नियमित सफाई कराया जाता है और न ही उसकी मरम्मती. शौचालय की स्थिति यह हो गयी […]
शौचालय की व्यवस्था पूरी तरह खराब
जर्जर हो चुका है पुराना शौचालय
मुंगेर : सदर अस्पताल में महिला व पुरुष वार्ड में बना शौचालय अत्यंत ही पुराना हो चुका है. जिसका न तो नियमित सफाई कराया जाता है और न ही उसकी मरम्मती. शौचालय की स्थिति यह हो गयी है कि उसमें शौच करना तो दूर लोग शौचालय को झांकने तक से दूर भागते हैं. जिसके कारण मरीज व उनके साथ आने वाले परिजनों को रात ही नहीं बल्कि दिन में भी खुले में शौच करने पर विवश होना पड़ता है.
एक ओर जहां सरकार स्वच्छ भारत मिशन पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था के कारण मरीज खुले में शौच जाने को विवश हैं. जिसके कारण रोगियों को रात तो रात दिन में भी बेशर्म होना पड़ रहा है. हाल यह है कि जिस स्वच्छता अभियान के लिए आम जनों को जागरूक किया जा रहा है.
प्रतिनिधि4 मुंगेर
सदर अस्पताल में स्वच्छता अभियान को ग्रहण लग गया है. सदर अस्पताल में शौचालय व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. जिसके कारण बुधवार को इमरजेंसी वार्ड के दक्षिणी तरफ बने नाले में एक वृद्ध मरीज शौच करने को विवश हो गये. उनसे जब पूछा गया कि वे खुले में शौच क्यों कर रहे हैं, तो उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि कोई शौक से बेशर्म होना नहीं चाहता. अस्पताल में शौचालय की व्यवस्था पूरी तरह खराब है. यहां के शौचालय में शौच नहीं जाया जा सकता. क्योंकि वह बहुत ही गंदा है.
शौचालय की नियमित करायी जाती है सफाई: अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि शौचालय की नियमित सफाई करायी जाती है. बावजूद यदि मरीज खुले में शौच करते हैं तो यह गलत बात है. ऐसे लोगों को पकड़े जाने पड़ उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement