11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस नहीं भेद पायी यूपी कनेक्शन

एसटीएफ ने खड़गपुर के पंचवदन मंदिर मोड़ के समीप मंगलवार को दो तस्करों से 200 अर्धनिर्मित मैगजीन, 7 नाइन एमएम पिस्टल, 17 निर्मित मैगजीन बरामद किया है. गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश का रहने वाला प्रदीप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह है. जो पूर्व में भी हथियार के साथ मुंगेर में पकड़ा गया था. इसके साथ ही […]

एसटीएफ ने खड़गपुर के पंचवदन मंदिर मोड़ के समीप मंगलवार को दो तस्करों से 200 अर्धनिर्मित मैगजीन, 7 नाइन एमएम पिस्टल, 17 निर्मित मैगजीन बरामद किया है. गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश का रहने वाला प्रदीप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह है. जो पूर्व में भी हथियार के साथ मुंगेर में पकड़ा गया था.
इसके साथ ही खड़गपुर के सोनू साह भी मुंगेर से बड़े पैमाने पर हथियार को उत्तरप्रदेश भेजता रहा है. इधर उत्तरप्रदेश एसटीएफ की ओर से मुंगेर के पुलिस अधीक्षक को भी पत्र भेज कर इस संदर्भ में जानकारी दी गयी है कि मुंगेर निर्मित हथियार यहां (यूपी) भेजे जा रहे. लेकिन पुलिस मुंगेर और यूपी के कनेक्शन को भेद नहीं पा रही.
मुंगेर : यूपी का मुंगेर कनेक्शन जहां हथियार निर्माण व तस्करी को बढ़ावा दे रहा है. वहीं आपराधिक घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है. मुंगेर पुलिस ने जब खड़गपुर के लोहची बहादुरपुर निवासी कुख्यात अपराधी सोनू साह उर्फ गोविंदा साह को गिरफ्तार किया तो उसने यूपी कनेक्शन का जो राज खोला वह मुंगेर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गया है.
यूपी का शूटर मुंगेर में आ कर हत्याकांडों को अंजाम देता है तो मुंगेर से बड़े पैमाने पर 9 एमएम पिस्टल व कारबाइन उत्तरप्रदेश भेजे जा रहे. हालांकि, इसमें पुलिस को सफलता नहीं मिली है.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि हथियार निर्माण एवं तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पिछले तीन दिनों में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लगातार हथियार पकड़े जा रहे. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
चुनाव को लेकर बढ़ी डिमांड
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव एवं बिहार के पंचायत चुनाव को लेकर हथियार का डिमांड बढ़ गया है. जिसके कारण हथियारों की तस्करी भी जमकर हो रही. गिरफ्तार सोनू साह ने बताया कि वह यूपी सहित बिहार के विभिन्न हिस्सों में हथियार सफ्लाई करता है.
जबकि यूपी का प्रदीप सिंह भी हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ. दोनों ने पुलिस के समक्ष कबूल किया कि वे लोग 15 से 20 हजार रुपये में यूपी में हथियार बेचते हैं. साथ ही चुनाव के कारण डिमांड बढ़ गया है. खुद पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने भी स्वीकार किया कि उत्तर प्रदेश चुनाव एवं बिहार के पंचायत चुनाव को लेकर हथियार का कारोबार बढ़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें