जमालपुर : इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नयागांव बजरंगबली स्थान के पास सोमवार को अपराधियों ने सरेशाम रेलकर्मी अशोक मंडल की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या का कारण भाइयों के बीच जमीन विवाद बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा व पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गयी.
Advertisement
जमालपुर में रेलकर्मी की गोली मार हत्या
जमालपुर : इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नयागांव बजरंगबली स्थान के पास सोमवार को अपराधियों ने सरेशाम रेलकर्मी अशोक मंडल की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या का कारण भाइयों के बीच जमीन विवाद बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा व पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गयी. […]
टेक्निशियन के पद पर कार्यरत थे अशोक
अशोक मंडल जमालपुर रेल कारखाना के एमटी शॉप में टेक्निशियन के पद पर कार्यरत था. कार्यालय से घर आने के बाद नाश्ता कर वह शाम 8:10 बजे टहलने के लिए निकले. घर के आगे बजरंगबली स्थान के पास पहुंचा कि पीछे से अपराधी ने उसे गोली मार दी. गोली उसके पीठ में लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. गोली की आवाज पर अशोक के परिजन व आस-पड़ोस के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा ने बताया कि अशोक मंडल का उसके सगे भाई अजय मंडल से जमीनी विवाद चल रहा था. मृतक के पुत्र आशीष ने बताया कि उसके पिता की हत्या उसके चाचा ने ही की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
इस्ट कॉलोनी के नयागांव की घटना
जमीन विवाद के
कारण दिया गया वारदात को अंजाम
अपराधियों ने पीछे से मारी गोली घटनास्थल पर ही हो गयी माैत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement