21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में महिला चिकित्सक के नहीं रहने पर परिजनों ने किया हंगामा

धरहरा : धरहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को एक प्रसूता महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजन अस्पताल में महिला चिकित्सक के नहीं रहने का विरोध कर रहे थे. बाद में स्थानीय लोगों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने समझा-बुझा कर मामला को शांत किया. बताया जाता है कि सोमवार को आजीमगंज पंचायत के पोखरिया गांव […]

धरहरा : धरहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को एक प्रसूता महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजन अस्पताल में महिला चिकित्सक के नहीं रहने का विरोध कर रहे थे. बाद में स्थानीय लोगों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने समझा-बुझा कर मामला को शांत किया. बताया जाता है कि सोमवार को आजीमगंज पंचायत के पोखरिया गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार की पत्नी पूनम देवी प्रसव पीड़ा के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची.

यहां महिला चिकित्सक नहीं रहने के कारण ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सक ने सुरक्षित प्रसव के लिए सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया. ड्यूटी में मौजूद चिकित्सक का कहना था कि बच्चा उलटा रहने के कारण यहां प्रसव में परेशानी है. हालांकि हो-हंगामा के बाद चिकित्सक एवं ड्यूटी में तैनात नर्स ने प्रसव करायी. स्थानीय लोगों का कहना था कि धरहरा पीएचसी में दो वर्ष पूर्व डॉ मधुमिता मंडल महिला चिकित्सक के रूप में पदस्थापित थी.

किंतु उसका प्रतिनियोजन मुंगेर सदर अस्पताल में कर दिया गया. वैसे एक आयुष महिला चिकित्सक डॉ तृप्ति कुमारी भी यहां पदस्थापित हैं. किंतु वह नियमित अस्पताल में मौजूद नहीं रहती. जिसके कारण क्षेत्र के महिला रोगियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें