मुंगेर : अंतरप्रांतीय हथियार तस्कर व कांट्रेक्ट किलर सोनू साह उर्फ गोविंदा को एसटीएफ एवं पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में शामपुर थाना क्षेत्र के लोहची बहादुरपुर गांव से गिरफ्तार किया. उसके पास से एक देसी कारबाइन व 16 जिंदा कारतूस भी बरामद किया. उसके खिलाफ मुंगेर सहित भागलपुर एवं नोएडा में हत्या व हथियार तस्करी के कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि सोनू साह मुख्य रूप से हथियार तस्कर है. वह देश के विभिन्न हिस्सों में अपराधियों व नेताओं को हथियार आपूर्ति करता है. साथ ही हत्या की सुपारी लेकर अपने शूटर से हत्या को अंजाम दिलाने का काम करता है. सोनू अपना नाम, पिता का नाम व पता लगातार बदल कर दूसरे राज्य में रह कर अपने कार्य को अंजाम देता था. वर्ष 2006 में सोनू ने अपने साथियों के
हथियार तस्कर व…
साथ मिल कर लोहची में हीरालाल यादव सहित तीन लोगों की हत्या कर दी थी. इसके बाद वह नोएडा चला गया. जहां से वह दिल्ली जाकर रहने लगा. एक मामले में वर्ष 2006 में ही नोएडा सेक्टर 39 पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. इसमें उसने आठ साल छह माह की सजा काट कर दिसंबर 2014 में निकला. जेल में रहने के दौरान उसका मऊ विधायक मुख्तार अंसारी व विधायक अतीक अहमद से संपर्क हुआ. जेल से छूटने के बाद वह पवन मंडल, संजय मोटका, दीपक शर्मा व मंजूर से हथियार खरीद कर विधायक के आदमियों के साथ ही दिल्ली के अपराधी पवन सिंह ठाकुर, झांसी के मुकुंद ठाकुर, गाजीयाबाद के नीतिन जोगी को हथियार आपूर्ति करता था. एसपी ऑफिस के बगल में रेस्टोरेंट संचालक उत्तम शर्मा हत्याकांड में भी सोनू शामिल था. उन्होंने बताया कि जुगवा के इशारे पर वह बरियारपुर में पंचायत चुनाव के पहले किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. उसे 20 देसी बम भी आपूर्ति कराया गया. जो कारबाइन सोनू के पास बरामद हुआ. उसे पवन मंडल ने ही बिंदा दियारा निवासी गोविंद मंडल से दिलाया था.