मुंगेर : सपा कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को रामदेव सिंह यादव साइंस कॉलेज बड़ी बाजार में आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने की. बैठक में जिले की बिगड़ती विधि व्यवस्था, बढ़ते अपराध, प्रशासनिक व पुलिसिया तानाशाही पर चर्चा हुई. साथ ही इसके खिलाफ उग्र आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में डॉ राम मनोहर लोहिया की 106 वीं जयंती समारोह 22 मार्च को मनाने का निर्णय लिया गया.
पप्पू यादव ने कहा कि वर्तमान समय में जिले में अराजकता का माहौल है. जिला सचिव अमर शक्ति, मो. आजम ने कहा कि एक तरफ सरकार कानून के राज की दुहाई दे रही. वहीं दूसरी तरफ आम जनता कराह रही है. मौके पर जिला सचिव संजय यादव, मिथलेश चौरसिया, जिला सचिव नकुल यादव, संजय पटवा, इफ्तेखार आलम, गोपाल वर्मा सहित अन्य मौजूद थे.