तारापुर : तारापुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव स्थित मुसहरी टोला में गुरुवार को बिजली तार से निकली चिंगारी ने 11 घरों को अपने आगोश में ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि 11 घर क्षण भर में जल कर राख हो गये. घटना की सूचना अग्निशमन वाहन को दी गयी तब जाकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में लगभग 5 लाख रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान है. बताया जाता है
कि संतलाल मांझी, सुनील मांझी, जीतेंद्र मांझी, मदन मांझी, अनिल मांझी, गुलटन मांझी, सत्तन मांझी, अजीत मांझी, सोमल मांझी, भूसो मांझी, मुगल मांझी, राजो मांझी एवं सुधीर मांझी का घर विद्युत तार से निकली चिंगारी की चपेट में आ गया. जिससे 11 घर जल कर राख हो गये. जब ग्रामीण कुछ समझ पाते आग की लपटें तेज हो चुकी थी. अगलगी की सूचना ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र भारती को दी. जिसके बाद अग्निशमन वाहन को भेजा गया. तब जाकर ग्रामीणों एवं अग्निशमन कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. इस संदर्भ में अंचलाधिकारी विद्यानंद राय ने बताया कि पीडि़त परिवारों को श्ुाक्रवार को मुआवजा उपलब्ध कराया जायेगा.