जिले में 888 ने छोड़ी परीक्षा
Advertisement
मैट्रिक परीक्षा. पांचवें दिन 10 छात्र निष्कासित
जिले में 888 ने छोड़ी परीक्षा मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन मातृभाषा ( हिंदी, उर्दू, बंगला) की परीक्षा आयोजित की गयी. प्रथम पाली में कुल 12,892 परीक्षार्थी उपस्थित हुए व 371 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में कुल 12,813 उपस्थित व 517 अनुपस्थित रहे. साथ ही विभिन्न केंद्रों पर दूसरे के बदले परीक्षा देते 1 […]
मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन मातृभाषा ( हिंदी, उर्दू, बंगला) की परीक्षा आयोजित की गयी. प्रथम पाली में कुल 12,892 परीक्षार्थी उपस्थित हुए व 371 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में कुल 12,813 उपस्थित व 517 अनुपस्थित रहे. साथ ही विभिन्न केंद्रों पर दूसरे के बदले परीक्षा देते 1 मुन्ना भाई को पकड़ा गया. कदाचार के आरोप में 9 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये.
मुंगेर : जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी में हो रही परीक्षा एवं बढ़ती दबिश के कारण दिन ब दिन परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ते ही जा रही है. बुधवार को परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ कर 888 तक पहुंच गयी. जबकि मंगलवार को इसकी संख्या 878 थी. जिसमें परीक्षा छोड़ने वाले 10 परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ गयी है.
उम्रदराज परीक्षार्थी ने छोड़ी परीक्षा: विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज मुंगेर में परीक्षा दे रहे एक उम्रदराज परीक्षार्थी ने मंगलवार से परीक्षा देना छोड़ दिया है. विदित हो कि इस केंद्र पर क्रमांक संख्या- 1600543 मनोज कुमार पंडित एलटी- 2 में परीक्षा दे रहा था. जिन्होंने अपना वास्तविक उम्र 42 वर्ष बताया था. जबकि प्रवेश पत्र में उनका जन्म तिथि 12 दिसंबर 1994 अंकित था. इस खबर को प्रभात खबर ने मंगलवार के अंक में ” वाह! उम्र 42 साल, जन्मतिथि 1994 ” शीर्षक से प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया. खबर के प्रकाशित होते ही उक्त परीक्षार्थी मंगलवार से परीक्षा में शामिल नहीं हो रहे. केंद्राधीक्षक देवेंद्र कुमार झा ने बताया कि शायद वह पकड़े जाने के भय से परीक्षा देना छोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement