21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉडल प्रस्तुत कर बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

मुंगेर : सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय नवादा शंकरपुर में मंगलवार को वार्षिक प्रथम बाल विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. उसका उद्घाटन आइटीसी के एचआर पामिस कुमार, मनीष कुमार, संस्था के जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिप्सा पडि़यारी एवं बीआरपी नवनीत विमल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. अभिप्सा पडि़यारी ने कहा कि संस्था […]

मुंगेर : सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय नवादा शंकरपुर में मंगलवार को वार्षिक प्रथम बाल विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. उसका उद्घाटन आइटीसी के एचआर पामिस कुमार, मनीष कुमार, संस्था के जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिप्सा पडि़यारी एवं बीआरपी नवनीत विमल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. अभिप्सा पडि़यारी ने कहा कि संस्था द्वारा विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए लगातार विद्यालयों में विज्ञान मेला का आयोजन किया जा रहा है.

40 विद्यालयों में अबतक विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. बेहतर करने वाले 10 विद्यालयों का चयन किया गया. जिसमें मध्य विद्यालय नवादा, मध्य विद्यालय वासुदेवपुर, छोटी केलाबाड़ी, महद्दीपुर, दुर्गा स्थान किशोर मध्य विद्यालय शामिल है. जिसमें बच्चों द्वारा छात्र-छात्राओं ने 15 मॉडल का प्रदर्शन किया. नवादा में भी बच्चों ने खुद से तैयार कर कई मॉडल लगाये जो उनके विज्ञान प्रतिभा को दर्शाता है. बच्चों ने हवा दबाव डालती है, पेपर कप टेलीफोन, पिंजरे में तोता, कांटी का संतुलन, हृदय की क्रियाविधि, पेपर की गोली, कागज के फुल, स्ट्रॉ की सीटी प्रमुख है.

सीआरसी उदय शंकर सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में विज्ञान के प्रति लगाव बढ़ता है. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार यादव, विज्ञान मित्र नवीन कुमार, अमित रंजन, संस्था के दीपक कुमार, कौशल किशोर, रचना सिंह, अभिषेक कुमार, वंदन कुमार, पुरुषोत्तम कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें