मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चुआवाग निवासी कन्हाई कुमार ने पहले अपनी पत्नी रीता कुमारी को बेरहमी से पीटा. फिर मामला को दबाने के लिए कीटनाशक खा ली. जिसे पुलिस ने इलाज के लिए मुंगेर सदर में भरती कराया है. बताया जाता है कि पिटाई में घायल महिला पति के खिलाफ कासिम बाजार थाना में मामला दर्ज कराया.
उसने पत्नी पर दबाव बनाने के लिए कीटनाशक दवा खा ली. जब पुलिस कन्हाई की गिरफ्तारी के लिए पहुंची तो उसकी हालत गंभीर बनी थी. पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि कांड दर्ज होने पर पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.