Advertisement
तेज हवा संग गरजा बादल, ओला के साथ झमाझम हुई बारिश
बेमौसम बारिश से कई फसलों को नुकसान विद्युत सेवा प्रभावित मुंगेर : शनिवार की देर रात अचानक हुई बारिश ने जहां मौसम में थोड़ी ठंडक ला दी वहीं कई फसलों को भी नुकसान पहुंचाया. तेज हवा एवं बारिश के कारण कई स्थानों पर विद्युत सेवा भी बाधित हुई. बारिश के वजह से शहर की स्थिति […]
बेमौसम बारिश से कई फसलों को नुकसान विद्युत सेवा प्रभावित
मुंगेर : शनिवार की देर रात अचानक हुई बारिश ने जहां मौसम में थोड़ी ठंडक ला दी वहीं कई फसलों को भी नुकसान पहुंचाया. तेज हवा एवं बारिश के कारण कई स्थानों पर विद्युत सेवा भी बाधित हुई. बारिश के वजह से शहर की स्थिति नारकीय हो गयी है.
तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश: शनिवार को आधी रात के बाद आसमान में अचानक काले बादल छा गये तथा हवाएं काफी तेज चलने लगे. देखते ही देखते झमाझम बारिश भी शुरू हो गयी. लगभग दो घंटे तक हुई. वहीं तेज हवाओं के चलने से मौसम में थोड़ी ठंडक आ गयी.
कई फसल को फायदा, कुछ को नुकसान: अचानक हुई बारिश से कई फसलों को फायदा हुआ तो कुछ को नुकसान भी पहुंचा. तेज हवा के साथ हुई बारिश से गेहूं का फसल जमीन पर लेट गया. जिससे फसल के दानों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. साथ ही वैसे दलहनी फसल जिसमें फूल लगे हुए थे, उसे भी नुकसान पहुंचने की संभावना है.
कहते हैं कृषि वैज्ञानिक: कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मुकेश कुमार ने बताया कि इस बारिश से अधिकांश फसलों को फायदा पहुंचा है. जिसमें लत्तर वाली सब्जियां, मक्का, सरसों व आम प्रमुख है. फसलों को एक सिंचाई मिल गयी. वहीं जो खेत खाली पड़े हुए थे, उसमें अब किसान गरमा मक्का, प्याज व मूंग लगा सकते हैं.
खैरा से प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंंड क्षेत्र में रविवार सुबह अचानक हुए बारिश व ओला से किसान परेशानी महसूस कर रहे हैं. किसान भवानी सिंह, राजेंद्र सिंह, मसुदन तमोड़ी, गिरधारी यादव बनारसी यादव बताते हैं कि बारिश के साथ ओला गिरने से रबी फसल के अलावे आम फसल को भी नुकसान होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement