13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकसी. विभिन्न केंद्रों पर लगतार पहुंचते रहे अधिकारी, पुख्ता थी सुरक्षा

कड़ी निगरानी में हो रही है परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण वातावरण में सुरक्षा की कड़ी निगरानी में परीक्षा के संचालन से कदाचार की बैसाखी टूटती नजर आ रही है. परीक्षा में कदाचार करने पकड़े जाने की स्थिति में कोई भी नरमी नहीं बरती जा रही है. प्रवेश द्वार पर सुरक्षा में तैनात पुलिस व होमगार्ड […]

कड़ी निगरानी में हो रही है परीक्षा

जिले में शांतिपूर्ण वातावरण में सुरक्षा की कड़ी निगरानी में परीक्षा के संचालन से कदाचार की बैसाखी टूटती नजर आ रही है. परीक्षा में कदाचार करने पकड़े जाने की स्थिति में कोई भी नरमी नहीं बरती जा रही है. प्रवेश द्वार पर सुरक्षा में तैनात पुलिस व होमगार्ड के जवान हर छात्र की तलाशी ले रहे हैं.
मुंगेर : इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को प्रथम पाली में मातृभाषा की परीक्षा ली गयी. जिसमें जिले के 21 केंद्रों पर कुल 5455 परीक्षार्थी शामिल हुए. साथ ही 211 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में कंप्यूटर विज्ञान की परीक्षा ली गयी. परीक्षा के दौरान अलग-अलग केंद्रों पर कदाचार के आरोप में 23 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. जबकि दूसरे के बदले परीक्षा दे रही एक मुन्नी बहना को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. परीक्षार्थी सुबह नौ बजे से केंद्र में प्रवेश करने लगे.
प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिस बल व होमगार्ड के जवानों द्वारा परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गयी. यहां तक कि परीक्षार्थियों के जूते तक खुलवा कर जांच किया जा रहा था. इतना ही नहीं संबंधित कमरे में पहुंचने के बाद वहां पर मौजूद वीक्षक द्वारा परीक्षार्थियों की पुन: तलाशी ली जा रही थी. बावजूद लगभग दो दर्जन परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गये. इससे माना जा सकता है कि गहन जांच प्रक्रिया के बावजूद भी कुछ परीक्षार्थी चिट- पुरजे को छिपाने में सफल हो जाते हैं. वैसे छात्रों में से ही कदाचार के दौरान पकड़े जा रहे हैं.
अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से निष्कासित किये गये 23 परीक्षार्थी
फर्जीवाड़ा में मुन्ना से अव्वल मुन्नी
इस बार इंटरमीडिएट के परीक्षा में हाने वाले फर्जीवाड़े में छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया है. परीक्षा के पहले दिन बुधवार को जहां 3 फर्जी छात्र एवं 4 फर्जी छात्राओं को पकड़ा गया. वहीं दूसरे दिन गुरुवार को फिर से एक फर्जी छात्रा को दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़ी गयी. दोनों दिन के आंकड़े देखे जाय तो अबतक जहां 3 फर्जी छात्र धराये हैं, वहीं 5 फर्जी छात्राओं को हिरासत में लिया गया. इससे यह साफ माना जा सकता है कि मुन्नी बहना अब मुन्ना भाई को पीछे छोड़ चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें