17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे की सांस्कृितक पहचान है इरिमी

इरिमी का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव आरंभ जमालपुर : भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी) का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव शनिवार को यहां के ऑडिटोरियम में आरंभ हो गया. इरिमी के निदेशक अशोक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में भारतीय रेल के दर्जनों वर्तमान व निवर्तमान शीर्ष अधिकारियों ने शिरकत की. पहले दिन […]

इरिमी का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव आरंभ

जमालपुर : भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी) का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव शनिवार को यहां के ऑडिटोरियम में आरंभ हो गया. इरिमी के निदेशक अशोक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में भारतीय रेल के दर्जनों वर्तमान व निवर्तमान शीर्ष अधिकारियों ने शिरकत की. पहले दिन केसी लाल मेमोरियल सेमिनार का आयोजन हुआ,जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सह पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा, निदेशक एके गुप्ता, डी नागराजन, वीके वर्मा, राजीव चंद्रा तथा राजेंद्र मलहन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
वक्ताओं में शामिल 1957 बैच के स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिश (एससीआरए) सह राजीव गांधी फाउंडेशन बंगलोर के सलाहकार डी नगराजन ने व्यावसायिक व व्यक्तिक कार्यों में संतुलन बनाने के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इरिमी भारतीय रेल की सांस्कृतिक पहचान है. इसी संस्थान में रेल प्रतिभाओं का समायोजन कर एससीआरए का निर्माण किया जाता है. 1966 बैच के एससीआरए तथा हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के एससी गुप्ता ने रेलवे कंटेनर के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वहीं इसी बैच के राजेंद्र मलहन ने ” भारत व अन्य विभिन्न देशों को संभालने योग्य बनाने के लिए जमालपुर ने मुझे क्या दिया ”
विषय पर अपने अनुभव बांटे. 1966 बैच के राजीव चंद्रा ने भारत से अफ्रिका यात्रा के बीच चुनौती व अवसर विषय पर कहा कि इरिमी का डंका दूर अफ्रिका तक बज रहा है. लेफ्टिनेंट कर्नल पियुष बहादुर ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन 2010 बैच की पूनम कुमारी साहा तथा दिप्तेश मंडल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन निदेशक ने किया.
अधिकारियों का लगा रहा जमावड़ा : जमालपुर. इरिमी के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव पर देश के विभिन्न भागों से रेलवे के वर्तमान व निवर्तमान अधिकारियों का जमालपुर पहुंचने का सिलसिला शनिवार को बना रहा. इसको लेकर रेलवे स्टेशन पर इरिमी सहित रेल इंजन कारखाना के सीनियर अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा. प्रात: से ही विभिन्न ट्रेनों से अतिथियों के विशेष सैलून के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा जो देर संध्या तक बना रहा.
इरिमी के वार्षिक दिवस समारोह रविवार को इसके स्थापना दिवस 14 फरवरी को होगा. जिसके मुख्य अतिथि रेलवे बोर्ड के मेंबर मेकनिकल हेमंत कुमार होंगे. वे शनिवार को 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल के स्पेशल कोच से पहुंचे. उनकी अगवानी के लिए मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार के नेतृत्व में रेल अधिकारी तथा एससीआरए लगे रहे. सहायक सुरक्षा आयुक्त बीभीबी राजू तथा इंस्पेक्टर परवेज खान सहित मुंगेर के एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे.
आज रहेगा मोरचा के आह्वान पर जमालपुर बंद : जमालपुर. स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिश को बंद करने के विरोध में जमालपुर रेल कारखाना संघर्ष मोरचा द्वारा रविवार को जमालपुर बंद का एलान किया गया है. इसकी सफलता को लेकर मोरचा के पदाधिकारियों ने शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चलाया. मौके पर राजद के नरेश सिंह यादव ने कहा कि एससीआरए हमारी प्रतिष्ठा है और केंद्र सरकार ने इसे बंद करने के बहाने हमारी प्रतिष्ठा पर कुठाराघात किया है.
संयोजक ने कहा कि पूरा देश जानता है कि एससीआरए जमालपुर कारखाना का हृदय है. जिस पर हमलोगों की समृद्धि और विकास टिका है. उन्होंने लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की. सह संयोजक व राजद जिला महासचिव कन्हैया सिंह ने कहा मोरचा ने एक बड़ी लड़ाई की शुरुआत की है जो अब अपने अंतिम पड़ाव पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें