मुंगेर : एससीआरए की परीक्षा को चालू करने एवं जमालपुर में रेल विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी के संस्थापक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मंगलवार को पद यात्रा करेंगे. मुंगेर के एक नंबर ट्रैफिक से पद यात्रा निकलेगी और 8 किलोमीटर की दूरी तय कर रेल नगरी जमालपुर के जुबली वेल चौक पर समाप्त होगी.
Advertisement
एससीआरए मुद्दे को ले सांसद पप्पू यादव आज करेंगे पदयात्रा
मुंगेर : एससीआरए की परीक्षा को चालू करने एवं जमालपुर में रेल विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी के संस्थापक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मंगलवार को पद यात्रा करेंगे. मुंगेर के एक नंबर ट्रैफिक से पद यात्रा निकलेगी और 8 किलोमीटर की दूरी तय कर रेल नगरी जमालपुर […]
पार्टी के युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु, जिलाध्यक्ष अनिल कुमार भूषण एवं युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार मंडल ने कहा कि सांसद पप्पू यादव जमालपुर रेल कारखाना को निर्माण कारखाना घोषित कराने एवं कारखाना जमालपुर में अप्रेंटिश की बहाली को चालू कराने की मांग को लेकर भी पद यात्रा कर रहे हैं. इस पद यात्रा में पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा, अखलाक अहमद, पूर्व विधायक प्रो. शील कुमार, सुनील कुमार पुष्पम भी भाग लेंगे.
वे जुबली वेल चौक जमालपुर में एक विशाल जन सभा को भी संबोधित करेंगे. उनके मुंगेर आगमन पर स्वागत के लिए दर्जनों तोरण द्वार बनाये गये है. जबकि पद यात्रा को सफल बनाने के लिए जन संपर्क अभियान चला कर लोगों को आमंत्रित किया गया है. यह पद यात्रा ऐतिहासिक होगी और इसकी धमक दिल्ली तक पहुंचेगी.
डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि एससीआरए को लेकर सांसद द्वारा सांसद सत्र में जोरदार ढंग से उठाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जहां भी विकास की बात होती है वहां अच्छे इंजीनियर की मांग होती है. इरमी में एससीआरए की पढ़ाई कर अच्छे इंजीनियर पैदा होते रहे हैं जो भारतीय रेलवे के लिए एक बड़ी उपलब्धि रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement