जमालपुर : संतमत सत्संग आश्रम नयागांव में शनिवार को सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. इस मौके पर पुष्पांजलि, माल्यार्पण, गुरुवाणी पाठ, भजन, प्रवचन तथा लंगर का आयोजन किया गया. संत मत के स्वामी नरेंद्र बाबा तथा स्वामी गुरुदेव बाबा ने अपने प्रवचन में कहा कि गुरु गोविंद सिंह का जन्म बिहार के पटना में हुआ था.
गुरु गोविंद जी महाराज हमेशा ही सत्धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने के लिए तत्पर रहते थे. वे सिख धर्म के दसवें एवं अंतिम गुरु थे. इससे पहले सिखों के दो गुरु हुए. बचपन में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का नाम गोविंद राम था. गुरु तेग बहादुर की शहादत के उपरांत मात्र नौ वर्ष की उम्र में ही उन्हें गुरु की गद्दी पर बैठाया गया था. वे कई भाषाओं की जानकारी रखते थे तथा एक प्रकांड विद्वान थे.