कार्यपालक अधिकारी ने किया शौचालय निर्माण का निरीक्षण प्रतिनिधि , जमालपुरनगर परिषद क्षेत्र जमालपुर के विभिन्न वार्डों में बन रहे व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य का कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने गुरुवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चार वार्डों (29-32) में चयनित लाभुकों के घर पर जाकर वहां बनाये जा रहे शौचालय निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिया.वार्ड संख्या 30 फरीदपुर उत्तर टोला में एक लाभुक के बन रहे शौचालय के निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि पूरे नगर परिषद क्षेत्र में कुल चयनित 472 लाभुकों को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण योजना का लाभ मिलेगा. इसके तहत दो चरणों में नगर विकास विभाग द्वारा लाभुकों को कुल 12 हजार की राशि का भुगतान किया जाना है. उन्होंने बताया कि पहले चरण में चयनित लाभुक निर्धारित स्थान पर शौचालय की टंकी के लिए गड्ढा में नींव की दीवार के कुर्सी तक का फोटो नगर परिषद में जमा करेंगे तब उन्हें 7 हजार 5 सौ रुपये का चेक प्रदान किया जायेगा. जबकि दूसरे चरण के 4 हजार 5 सौ रुपये का भुगतान शौचालय निर्माण पूरा कर लिये जाने के बाद प्रदान किया जाना है. मौके पर वार्ड पार्षद शेखर प्रसाद तथा नप कर्मी प्रेम शंकर यादव उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कार्यपालक अधिकारी ने किया शौचालय नर्मिाण का निरीक्षण
कार्यपालक अधिकारी ने किया शौचालय निर्माण का निरीक्षण प्रतिनिधि , जमालपुरनगर परिषद क्षेत्र जमालपुर के विभिन्न वार्डों में बन रहे व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य का कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने गुरुवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चार वार्डों (29-32) में चयनित लाभुकों के घर पर जाकर वहां बनाये जा रहे शौचालय निर्माण कार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement