13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलाधिकारी ने किया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण फोटो संख्या : 24 फोटो कैप्सन : जांच करते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि : जमालपुरजिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय जमालपुर का औचक निरीक्षण किया. संध्या जिलाधिकारी के प्रखंड कार्यालय पहुंचते ही वहां कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. सदर अनुमंडलाधिकारी डॉ कुंदन कुमार […]

जिलाधिकारी ने किया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण फोटो संख्या : 24 फोटो कैप्सन : जांच करते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि : जमालपुरजिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय जमालपुर का औचक निरीक्षण किया. संध्या जिलाधिकारी के प्रखंड कार्यालय पहुंचते ही वहां कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. सदर अनुमंडलाधिकारी डॉ कुंदन कुमार भी उनके साथ थे. जिलाधिकारी ने वहां आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया तथा वहां के कार्यों की समीक्षा की. इंदिरा आवास के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने बीडीओ अभिषेक कुमार प्रभाकर को इंदिरा आवास सहायकों को ससमय कार्य संपादित करने की नसीहत दी. उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर इससे जुड़े कार्यों को भी समीक्षा की तथा निदेश दिया कि प्रखंड के सभी दस पंचायतों में प्रत्येक मतदान केंद्र सरकारी आवास में ही बनाना सुनिश्चित किया जाये. जिलाधिकारी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों के बैंक एकाउंट खोलने के कार्य पर असंतोष व्यक्त करते हुए लाभुकों के एकाउंट खोले जाने के कार्य में तेजी लाने को कहा. उन्होंने ताकीद की कि राजस्व विभाग के मंत्री के आगामी 15 जनवरी के मुंगेर आगमन को लेकर सभी कार्यों की स्थिति अद्यतन की जाये. इंदरुख पूर्वी पंचायत के गांधी टोला में बिजली की आपूर्ति अब तक नहीं किये जाने को लेकर उन्होंने अंचलाधिकारी, बिजली विभाग के सहायक अभियंता तथा कनीय अभियंता के साथ सफियाबाद ओपी प्रभारी को स्थल निरीक्षण कर तत्काल रिपोर्ट सौंपने को कहा. मौके पर अंचलाधिकारी मुमताज अहमद, प्रोग्राम अधिकारी जयप्रकाश कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें