53 गरीबों के बीच कंबल का वितरण मुंगेर . जन जागरण एवं समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में शनिवार को सदर प्रखंड के भगवती स्थान मय में 53 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक विद्यानंद प्रसाद ने की. मुख्य अतिथि के रुप में कृषि विज्ञान केंद्र के रीता लाल मौजूद थी. वक्ताओं ने कहा कि इस संसार में एक ओर लोग खाते-खाते मर रहे हैं और दूसरी ओर खाने के बिना मर रहे हैं. वस्त्र का भी घरों में वहीं हाल हो रहा है. लोगों को जागरूक होना होगा और इस ठंड के मौसम में गरम कपड़े उपलब्ध कराने में मदद किया जाय. मौके पर डॉ कपिलदेव यादव, लक्ष्मीकांत चौधरी, डॉ गणेश शर्मा, रघुवीर मंडल सहित अन्य मौजूद थे. —————————-जेपी सेनानियों का मिलन समारोह आज मुंगेर : 74 संपूर्ण क्रांति मंच के तत्वावधान में रविवार को कंपनी गार्डन में जेपी सेनानियों का मिलन समारोह आयोजित की जायेगी. इसकी जानकारी अध्यक्ष शलिग्राम केशरी ने दी. ———————-खेल को नहीं बनाये राजनीति मुद्दा मुंगेर : भाजपा नेता प्रणव कुमार यादव की अध्यक्षता में राजग नेताओं की बैठक हुई. उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद द्वार बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया. जिसका राजद-जदयू के नेताओं ने विरोध किया जो उनकी ओछी मानसिकता का परिचायक है. खेल को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. सत्ता मिलने के बाद महागठबंधन के नेता इतरा रहे है. उन्हें पता होना चाहिए कि कोई पदाधिकारी सत्ता दल का बंधुआ मजदूर नहीं होता है. इस तरह पदाधिकारी पर दबाव नहीं बनाना चाहिए. अगर दलीय आधार पर पदाधिकारी कार्य करते हैं तो उसके खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. मौके पर युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र भारती, राजग के नगर अध्यक्ष दिनेश चौरसिया, जीवन श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, भाजयुमो के दीपक यादव सहित अन्य मौजूद थे. ————————-दवा विक्रेताओं की बैठक 11 जनवरी को मुंगेर : मुंगेर जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार की देर शाम जैन भवन में हुई. वक्ताओं ने कहा कि हाई कोर्ट ने अपने आदेश में दवाओं पर एमआरपी वेट की प्रक्रिया को अल्ट्रा वाइरस घोषित किया है. दवा पर पुन: वेट टैक्स चालू हो गया. एमआरपी से वेट की प्रक्रिया हो जाने से सरकार के राजस्व में भारी गिरावट हो रही है. सचिव अभिषेक कुमार बॉबी ने बताया कि वाणिज्य कर उपायुक्त के निर्देश पर यह बैठक आयोजित की गयी. ताकि सरकार के गिरते राजस्व में कमी को रोकने में सरकार को हर संभव सहयोग किया जा सके. इसके लिए आगामी 11 जनवरी को आइएमए हॉल में दवा विक्रेताओं की पुन: बैठक होगी. जिसमें वाणिज्य कर उपायुक्त विपिन कुमार सिंह भाग लेंगे.
BREAKING NEWS
53 गरीबों के बीच कंबल का वितरण
53 गरीबों के बीच कंबल का वितरण मुंगेर . जन जागरण एवं समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में शनिवार को सदर प्रखंड के भगवती स्थान मय में 53 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक विद्यानंद प्रसाद ने की. मुख्य अतिथि के रुप में कृषि विज्ञान केंद्र के रीता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement