मुंगेर : राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को शुद्धिकरण के लिए रविवार को प्रगणकों द्वारा सर्वे का कार्य आरंभ कर दिया गया. सर्वप्रथम अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा के आवास पर जाकर उनके एवं पारिवारिक सदस्यों के बारे में जानकारी ली गयी. इसका नेतृत्व सांख्यिकी पदाधिकारी सुरेश साव ने किया.
प्रगणक अजय झा एवं स्नेहा ज्योति ने अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंजना कुमारी लाल के आवास पर पहुंच कर उनके एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों के संदर्भ में हर प्रकार की जानकारी को दर्ज किया. इसके तहत नाम, पिता का नाम, लिंग, घर में सदस्यों की संख्या, जन्म स्थान, इपिक नंबर व आधार कार्ड नंबर जोड़ने का काम किया जा रहा है.
नवजात बच्चों के नाम जोड़ने व जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनका नाम हटाने के संदर्भ में भी डाटा भरना है. बताया गया है कि वर्ष 2011 के जनगणना के आधार पर शुद्धिकरण का कार्य किया जा रहा है.