11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडीएम आवास से राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर शुद्धिकरण के लिए सर्वे कार्य की हुई शुरुआत

मुंगेर : राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को शुद्धिकरण के लिए रविवार को प्रगणकों द्वारा सर्वे का कार्य आरंभ कर दिया गया. सर्वप्रथम अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा के आवास पर जाकर उनके एवं पारिवारिक सदस्यों के बारे में जानकारी ली गयी. इसका नेतृत्व सांख्यिकी पदाधिकारी सुरेश साव ने किया. प्रगणक अजय झा एवं स्नेहा ज्योति […]

मुंगेर : राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को शुद्धिकरण के लिए रविवार को प्रगणकों द्वारा सर्वे का कार्य आरंभ कर दिया गया. सर्वप्रथम अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा के आवास पर जाकर उनके एवं पारिवारिक सदस्यों के बारे में जानकारी ली गयी. इसका नेतृत्व सांख्यिकी पदाधिकारी सुरेश साव ने किया.

प्रगणक अजय झा एवं स्नेहा ज्योति ने अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंजना कुमारी लाल के आवास पर पहुंच कर उनके एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों के संदर्भ में हर प्रकार की जानकारी को दर्ज किया. इसके तहत नाम, पिता का नाम, लिंग, घर में सदस्यों की संख्या, जन्म स्थान, इपिक नंबर व आधार कार्ड नंबर जोड़ने का काम किया जा रहा है.

नवजात बच्चों के नाम जोड़ने व जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनका नाम हटाने के संदर्भ में भी डाटा भरना है. बताया गया है कि वर्ष 2011 के जनगणना के आधार पर शुद्धिकरण का कार्य किया जा रहा है.

विदित हो कि मुंगेर शहरी क्षेत्र में 31 जनवरी 2016 तक इस कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें 118 प्रगणक लगाये गये हैं. मौके पर वार्ड पार्षद तूफानी राउत मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें