मुंगेर : एक वर्ष बाद पुन: मुंगेरवासियों को स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र मिलेगा. इसके लिए जिला परिवहन कार्यालय को स्मार्ट कार्ड का मशीन के साथ सॉफ्टवेयर प्राप्त हो चुका है जो नववर्ष से प्रारंभ होगा. इसके साथ ही पेपर वाले डीएल व ऑनर बुक से वाहन मालिकों को मुक्ति मिलेगी.
एक वर्ष से बंद है स्मार्ट कार्ड . परिवहन विभाग में पिछले एक वर्ष से स्मार्ट कार्ड बनाने की व्यवस्था ठप है. स्मार्ट कार्ड में यहां ड्राइविंग लाइसेंस एवं ऑनर बुक नहीं बनाये जा रहे. क्योंकि जिस कंपनी को स्मार्ट कार्ड बनाने का ठेका बिहार सरकार से मिला था वह वर्ष 2014 में ही स्मार्ट कार्ड सप्लाई करना बंद कर दिया. जिसके कारण इस वर्ष ड्राइविंग लाइसेंस एवं ऑनर बुक कागज के बने बुक पर ही वाहन मालिकों को उपलब्ध करायी जाती रही.
लगभग 5 हजार है बैकलॉग . पिछले एक वर्ष के दौरान जिले में लगभग पांच हजार नये दो व चार पहिया वाहनों का निबंधन किया गया है. साथ ही 500 से अधिक लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त की है. जिसे कागज के बुक पर डीएल व वाहनों का रजिस्ट्रेशन दिया गया है. बताया जाता है कि स्मार्ट कार्ड प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद इन सभी लोगों को भी स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा.
कहते हैं अधिकारी .जिला परिवहन पदाधिकारी नजीर अहमद ने बताया कि स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया अब शीघ्र शुरू होगी. इसके लिए सरकार द्वारा निबंधित कंपनी द्वारा सॉफ्टवेयर व मशीन उपलब्ध करा दी गयी है. साथ ही उसका ट्रायल भी ले लिया गया है.