मुंगेर : सदर प्रखंड के महुली पंचायत के दर्जनों गरीब महिलाओं ने बुधवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव किया. बाद में एक शिष्टमंडल एसडीओ से मिलकर राशन कार्ड बनाने को लेकर एक स्मार पत्र भी सौंपा. महुली पंचायत के बबिता देवी, मेनका देवी, तेतरी देवी, बुलबुल देवी, मिली देवी, नीलम देवी, लीला देवी ने कहा कि वे लोग महुली पंचायत के स्थायी निवासी हैं. हमलोगों का जाति एवं आर्थिक जनगणना हुआ. बावजूद राशन कार्ड नहीं मिला.
जबकि पंचायत के वार्ड संख्या 5 में बसे अमीर लोगों को कार्ड बना दिया गया है. इसमें वैसे लोग भी शामिल हैं जो शादीशुदा नहीं है. जबकि हमलोग गरीब परिवार से आते है. लेकिन राशन कार्ड आज तक नहीं बना है.
इसके लिए प्रखंड कार्यालय का लगातार चक्कर लगाया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद मजबूर होकर हम गरीब महिलाओं को एसडीओ कार्यालय का घेराव करना पड़ा. महिलाओं ने अविलंब राशन कार्ड बनाने की मांग की. महिलाओं ने यह भी कहा कि अगर हमारी मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो पुन: आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना होगा.