जमालपुर : नगर परिषद के सभा कक्ष में सोमवार को एनयूएलएम योजना के अंतर्गत टास्क फोर्स को लेकर आवश्यक बैठक की गई. अध्यक्षता प्रभारी मुख्य पार्षद डॉ सत्यवती देवी ने. कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल बैठक में मुख्य रूप से शामिल थे.बैठक में टास्क फोर्स गठन किया गया.
जिसके पदेन अध्यक्ष कार्यपालक पदाधिकारी होंगे. साथ ही सदस्य के रूप में जिला उद्योग केंद्र के महा प्रबंधक, यूको बैंक बेकापुर के अग्रणी जिला प्रबंधक, यूको बैंक मुंगेर रोड के शाखा प्रबंधक, बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एनडीए जमालपुर के वरीय शाखा प्रबंधक, एसएचजी एएलएफ के प्रतिनिधि तथा एनयूएलएम के दो प्रतिनिधि शामिल किये गये.
इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि टास्क फोर्स के गठन के बाद शहरी क्षेत्र में स्व रोजगार को बढ़ावा देने का कार्य गति पकड़ेगा. स्ट्रीट वेंडर का बायो-मेट्रिक सर्वे का कार्य पूर्व में ही संपन्न करा लिया गया है. इसमें शामिल स्ट्रीट वेंडरों को पहचान पत्र प्रदान करने की योजना है. जिस पर कार्य चल रहा है. एनयूएलएम योजना के स्थानीय प्रबंधक राजेश कुमार तथा शशिकांत कुमार ने बताया कि जल्द ही शहरी क्षेत्र की महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को लाभ मिलने लगेगा.
उन्होंने कहा कि ऐसे समूह द्वारा स्व रोजगार के लिए सीधे नगर परिषद में आवेदन दिया जायेगा. स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को व्यक्तिगत रूप से दो लाख तथा समूह रूप में दस लाख रुपये तक के ऋण का भुगतान किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि इस ऋण पर ऋणी के 7 प्रतिशत से अधिक ब्याज दर का भुगतान एनयूएलएम करेगा.
मौके पर विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि राजन कुमार, जीतेंद्र कुमार सिंह, केशव कुमार झा, विजय सिंह, अमित कुमार, गीता देवी, गायत्री सिंह सहित स्वयं सहायता समूह की रीना देवी, सरिता देवी तथा स्मिता देवी उपस्थित थी.