पांच शिक्षकों को मिला सूर्यदेव पाठक आदर्श शिक्षक सम्मान फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : सम्मानित शिक्षक गण. प्रतिनिधि, मुंगेर सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर मुंगेर में रविवार को पंडित सूर्यदेव पाठक आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां अपने उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए जिले के पांच शिक्षकों को आदर्श शिक्षक सम्मान से नवाजा गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित सूर्यदेव पाठक के तैल चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन से हुआ. क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक उषा कुमारी, डीजे कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्राचार्य वीरेंद्र पोद्दार, जनसंपर्क उपनिदेशक केके उपाध्याय, अमरनाथ प्रसाद ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर के प्रधानाचार्य संजीव पाठक ने अपने गीत के माध्यम से उन्हें श्रद्धा सुमन समर्पित किये. सरस्वती विद्या मंदिर के सचिव अमरनाथ केसरी ने कहा कि सूर्यदेव पाठक अपने नाम के अनुरूप ही शिक्षा के रोशनी से समाज को प्रकाशित किये. डीजे कॉलेज के प्राध्यापक प्रो प्रभात कुमार ने कहा कि शिक्षक सम्मान समारोह जैसे कार्यक्रम से समाज में जागृति आती है. जब शिक्षक सम्मान पाते हैं तो शिक्षा का विकास होता है. पूर्व प्राचार्या मृदुला झा एवं शिक्षक नेता रामनरेश पांडेय ने शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान की चर्चा की. जनसंपर्क उपनिदेशक केके उपाध्याय ने कहा कि शिक्षक का दायित्व बहुत ही विशाल होता है. वे समाज के ही नहीं बल्कि राष्ट्र के निर्माता होते हैं. शिक्षा उपनिदेशक ने कहा कि पंडित सूर्यदेव पाठक एक शिक्षक ही नहीं वे एक कर्मयोगी थे. उनके कर्म से ही आदर्श परिवार व आदर्श समाज का निर्माण हो सकता है. इस मौके पर कौशल किशोर पाठक ने कहा कि मनुष्य में अच्छे संस्कार, कर्म व चरित्र का निर्माण एक आदर्श शिक्षक से ही होता है और उनके पिता इन गुणों को अपने शिष्यों में उतारते रहे. विज्ञान सेवा समिति के सचिव सुखदेव प्रसाद, सरस्वती विद्या मंदिर की शिक्षिका संगीता सहाय, डीएवी मुंगेर के शिक्षक गोपाल प्रसाद जायसवाल, आदर्श उच्च विद्यालय तौफिर के प्रभारी प्रधानाचार्य पंकज रंजन एवं बालिका मध्य विद्यालय लल्लू पोखर के शिक्षक नवीन कुमार को सूर्यदेव पाठक आदर्श शिक्षक सम्मान से नवाजा गया. मौके पर राजकुमार सरावगी, रेडक्रॉस के सचिव जयकिशोर संतोष, प्रो जयप्रकाश नारायण, राजीव कुमार, अरुण कुमार मालाकार, नवीन कुमार मिश्र, कुमकुम पाठक मुख्य रूप से मौजूद थे.
पांच शक्षिकों को मिला सूर्यदेव पाठक आदर्श शक्षिक सम्मान
पांच शिक्षकों को मिला सूर्यदेव पाठक आदर्श शिक्षक सम्मान फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : सम्मानित शिक्षक गण. प्रतिनिधि, मुंगेर सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर मुंगेर में रविवार को पंडित सूर्यदेव पाठक आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां अपने उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए जिले के पांच शिक्षकों को आदर्श शिक्षक सम्मान से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement