सिमुलतला : सिमुलतला जमुई जिले का सबसे पिछड़ा हुआ इलाका है. ये इलाका चारों ओर से जंगलों से घिरा हुआ है. यहां अभी भी आमलोगों के बीच मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. लेकिन मैं इसका सर्वेक्षण करूंगा और मैं जनता की इस कमी को पूरा करूंगा. उक्त बातें बुधवार को झाझा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक डाॅ रविंद्र यादव ने सिमुलतला में पत्रकारों से एक भेंटवार्ता के दौरान कहा.
बताते चलें कि विधायक श्री यादव एक कार्यक्रम में भाग लेने टेलवा बाजार जा रहे थे. इसी दौरान लौहिया चौक के निकट एकत्रित कार्यकर्ताओं को देख कर लोगों से रुबरु हो कर जन समस्या की जानकारी लिया. मौके पर लोगों ने उन्हें फूल माला के साथ स्वागत किया. विधायक श्री यादव ने क्षेत्र की जनता के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने अपना बहुमूल्य मत दिया है. मुझे इस क्षेत्र के कई गांव में जाकर वहां के लोगों से मिलना है
और उनकी समस्याओं से रूबरू होकर उसे हर हाल में दूर करना है. इस दौरान विधायक श्री यादव के साथ सीताराम यादव, गोविंद सिंह, प्रकाश पंडित, उपेंद्र वर्णवाल, ज्योतिष कुमार पंडा, विनोद साह, नरेश यादव, बिशू यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.