13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेड लाइट : दिन के उजाले में बाहर वाले, रात के अंधेरे में घर वाले

रेड लाइट : दिन के उजाले में बाहर वाले, रात के अंधेरे में घर वाले फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : अशोक स्तंभ चौक प्रतिनिधि : मुंगेर मुंगेर शहर के मध्य स्थित रेड लाइट एरिया का बाजार भी गजब है. इस बाजार में दिन के उजाले में बाहर वाले और रात के अंधेरे में घर […]

रेड लाइट : दिन के उजाले में बाहर वाले, रात के अंधेरे में घर वाले फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : अशोक स्तंभ चौक प्रतिनिधि : मुंगेर मुंगेर शहर के मध्य स्थित रेड लाइट एरिया का बाजार भी गजब है. इस बाजार में दिन के उजाले में बाहर वाले और रात के अंधेरे में घर वाले (स्थानीय) ग्राहक होते हैं. मुंगेर में आयोजित होने वाले विभिन्न परीक्षा एवं मेला के दौरान इस मंडी की रौनक बढ़ जाती है. इस दौरान कोठा चलाने वाले बाहर से भी लड़कियों को मंगा कर रखते हैं. बताया जाता है कि जिस प्रकार कोलकाता का सोना गाछी, दिल्ली का जीबी रोड, मुजफ्फरपुर का चतुर्भुज स्थान देह व्यापार का केंद्र है. उसी प्रकार का मुंगेर का श्रवण बाजार रेड लाइट एरिया के नाम से मशहूर है. इस बाजार का अपना एक अलग ही ख्याति रही है. 80 के दशक में तत्कालीन अनुमंडल दंडाधिकारी अनिल महाजन द्वारा इसे उजाड़ने के बाद इसकी रौनक भले ही घटी. लेकिन छिटपुट रूप से यह कारोबार जारी रहा. हाल के वर्षों में जब शासन प्रशासन का ध्यान इधर नहीं गया तो पुन: देह व्यापार का धंधा बढ़ चला. इस बाजार में दर्जन भर कोठों का संचालन होता है और हर कोठे पर आठ से दस लड़कियां रहती है. कुछ ग्राहक तो नियमित रूप से यहां आते हैं तो कुछ विशेष मौके पर. परीक्षा व मेला के समय बढ़ती है मंडी की रौनक बताया जाता है कि मुंगेर में जब कोई परीक्षा या विभिन्न अवसरों पर मेला का आयोजन होता है तो इस मंडी की रौनक बढ़ जाती है. यहां तक कि मैट्रिक, इंटर व प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. पिछले दिनों जब जमुई जिले के नियोजित शिक्षकों का परीक्षा मुंगेर में था तो उस दौरान समीप के एक होटल में शिक्षक परीक्षार्थी ठहरे थे. श्रवण बाजार का आनंद लेने के दौरान दलाल से कहा-सुनी हुई और बाद में होटल के समीप ही चाकूबाजी की घटना घटित हुई थी. दिन के उजाले में आते हैं बाहर वाले श्रवण बाजार के कोठों पर ग्राहकों के लिए अलग-अलग समय व कैटेगरी तय है. इस बाजार से जुड़े लोगों का कहना है कि दिन के समय मुंगेर जिले से बाहर वाले ग्राहक यहां पहुंचते हैं. चूंकि उन्हें पहचानने वाला कोई नहीं होता. फलत: उन्हें कोई झिझक व परेशानी भी नहीं होती. जबकि रात के अंधेरे में स्थानीय लोग इन कोठों पर पहुंचते हैं. यहां तक कि शहर के कई नामी लोग भी आते रहे हैं. व्यापक स्तर पर चल रहा कारोबार मानव तस्करी को रोकने के लिए काम करने वाले स्वयंसेवी संगठन पनाह आश्रम के महफूज आलम का कहना है कि इस बाजार में देह व्यापार करने वाली महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए काफी प्रयास किये जा रहे हैं. बावजूद यह कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. उनका मानना है कि प्रतिदिन यहां सौ से अधिक ग्राहक पहुंचते हैं. ——————————-बॉक्स——————————स्वतंत्र व्यापार कर जीवन जीने की इच्छा मुंगेर : रेड लाइट एरिया से बरामद लड़कियों में से किसी ने स्वतंत्र व्यापार कर जीवन यापन करने की बात कही तो किसी ने अपनी मां के साथ जाने की इच्छा जाहिर की. न्यायालय में दंड प्रक्रिया की धारा 164 के तहत पुलिस ने पकड़ी गयी लड़कियों का बयान दर्ज कराया. केस स्टडी -1 रेड लाइड एरिया से बरामद फतुहा पटना की रहने वाली लड़की ने न्यायालय में अपना बयान दर्ज कराया. जिसमें उसने कहा कि मौसी से झगड़ा कर वह पटना रेलवे स्टेशन के समीप बजरंगवली स्थान के समीप पहुंची. वहीं एक लड़का मिला. जिसने मुझे बेहोश कर दिया और पप्पू के हाथ बेच दिया. पप्पू मुझे मुंगेर ले आया और यहां दीपक चौधरी के कोठे पर बेच दिया. बंदूक से मारता था. अब मैं अपनी मां के साथ जाना चाहती हूं. केस स्टडी -2मुजफ्फरपुर की रहने वाली लड़की ने अपने बयान में कहा कि किराये में दीपक चौधरी के घर आयी और धंधा करती थी. मर्जी से यहां पहुंचा. मम्मी-पापा से झगड़ा के बाद यहां आयी. मैं मो. सालम जीजा जी के साथ अपने मम्मी-पापा के पास जाना चाहती हूं. केस स्टडी -3 किशनगंज की महिला ने न्यायालय में अपना बयान दर्ज कराया. जिसमें उसने कहा कि एक लड़का के बहकावे में मुंगेर पहुंच गयी. शादी का लालच देकर मुझे यहां लाया गया. दीपक चौधरी के यहां रहती थी. एक बच्चे के लिए मजा से धंधा करती हूं. धंधा नहीं करने पर वह मारता था. मजबूरी में फंस गया. अब मैं स्वतंत्र व्यापार कर जीना चाहती हूं. —————————देह व्यापार अनैतिक, बंद होना जरूरी मुंगेर : मुंगेर के रेड लाइड एरिया में छापेमारी के बाद एक बात उभर कर सामने आयी कि वर्षों से यहां देह व्यापार का धंधा संचालित हो रहा है. जिसने भी सुना और जिसने भी पढ़ा सभी ने इस पर प्रतिक्रिया देने की कोशिश की. देह व्यापार बंद होना चाहिए अथवा नहीं इस पर प्रभात खबर ने पाठकों से जानना चाहा. तो पता चला कि सभी देह व्यापार को अनैतिक कार्य मानते हैं और इसे बंद करने पर जोर दिया. मुंगेर श्रवण बाजार के व्यवसायी संजीव कुमार ने कहा कि यहां वेश्यावृत्ति खत्म होनी चाहिए. इससे समाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है तथा मानव तस्करों द्वारा भोली भाली लड़कियों को ट्रैप कर इस धंधे में झोंक दिया जाता है और जब तक पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. राष्ट्रीय बुद्धिजीवी मंच के संयोजक कपिल कुमार ने कहा कि समाज में यौन हिंसा और यौन अपराध को रोकने के लिए यह जरूरी है कि यौन कर्मियों को कानूनी मान्यता दी जाय. विश्व के 77 देशों में यौन कर्मियों को कानूनी मान्यता प्राप्त है. लेकिन जबड़न इस पेशे में किसी को धकेला नहीं जाना चाहिए.समाजसेवी रानी गुप्ता ने कहा कि समाज के लिए वेश्यावृत्ति कलंक है. इसे हर हाल में बंद होनी चाहिए. बीच बाजार में जिस प्रकार यह कारोबार चल रहा है यह शर्मनाक है. शहर के महिलाओं व बहु-बेटियों को भी बाजार में चलने में शर्म महसूस होती है. बरियारपुर के प्रदीप कुमार का कहना है कि यह अनैतिक कार्य है और इस पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. सरकार व प्रशासन द्वारा इस मामले में ठोस कदम उठाने की जरूरत है. आज जहां महिलाएं हर मोरचे पर ऊंचा उठ रही है वहीं देह व्यापार कलंक है. खगडि़या जिले के महेशखुंट थाना क्षेत्र के बोछाड़ी निवासी देव नारायण प्रसाद ने कहा कि प्रशासन अथवा इस धंधे को रोक नहीं सकती. इसके लिए समाज को जागृत होना होगा. साथ ही इस धंधे से जुड़ी महिलाओं का मनोवैज्ञानिक लोगों की कमेटी गठित कर जांच किया जाय. तभी रास्ता निकल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें