11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुल्क वसूली के विरोध में गोलबंद हो रहे वाहन चालक-मालिक

शुल्क वसूली के विरोध में गोलबंद हो रहे वाहन चालक-मालिक फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : बैरियर लगा कर पैसा वसूलते प्रतिनिधि : हवेली खड़गपुर खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग के हाट स्थित बैरियर पर एक बार फिर वाहनों से राशि वसूली प्रारंभ कर दिया गया है. जिसके विरोध में वाहन चालक व मालिक जहां गोलबंद हो […]

शुल्क वसूली के विरोध में गोलबंद हो रहे वाहन चालक-मालिक फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : बैरियर लगा कर पैसा वसूलते प्रतिनिधि : हवेली खड़गपुर खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग के हाट स्थित बैरियर पर एक बार फिर वाहनों से राशि वसूली प्रारंभ कर दिया गया है. जिसके विरोध में वाहन चालक व मालिक जहां गोलबंद हो रहे हैं. वहीं इसके लिए आंदोलन की भी रणनीति बनायी जा रही है. मंगलवार की रात हाट स्थित बैरियर पर वाहनों से वसूली किया जाने लगा. जिससे वाहन चालक अचंभित रह गये. क्योंकि 20 जुलाई को नगर के आरएसके उच्च विद्यालय में जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह ने जनता की मांग पर बैरियर को हटाने की बात कही थी. जिसके बाद 31 अगस्त की देर रात से बैरियर पर वाहनों से कर की वसूली बंद कर दिया गया. लेकिन पुन: जब वसूली किया जाने लगा तो वाहन मालिकों में असंतोष व्याप्त हो गया. बताया जाता है कि सरकार द्वारा प्रत्येक साल के मार्च से फरवरी तक की बंदोबस्ती की जाती है. लेकिन बीच में जो वसूली कार्य बंद किया गया उसकी कार्य अवधि बढ़ा कर जुलाई 2016 तक कर दिया गया है. इधर लोगों के बीच चर्चा का बाजार भी काफी गर्म हैं कि बैरियर को तीन माह तक हटाया जाना चुनावी रणनीति थी. जबकि वर्तमान में यह विभाग बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के पास है. इस संबंध में जदयू के नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार मुन्ना ने कहा कि बैरियर चालू होना वाहन मालिकों के लिए परेशानी का कारण बन गया है. इस संबंध में पुन: मंत्री से मिल कर बैरियर वसूली को समाप्त कराया जायेगा. इधर भाजपा के नगर अध्यक्ष शंभु केशरी ने कहा कि पुराने पुल का अस्तित्व संकट में है. लेकिन सरकार द्वारा बैरियर हटाये जाने के बाद पुन: सरकार ने वसूली प्रारंभ कर जनता को धोखा देने का काम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें