11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मातृ सम्मेलन में स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किया गीत-नृत्य

मुंगेर : सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज के प्रांगण में शनिवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार जालान, उपाध्यक्ष मंजु सिन्हा, विभाग प्रमुख बजरंगी प्रसाद, वनवासी कल्याण आश्रम के सचिव नीलम कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. विशिष्ट अतिथि डॉ आशा अलका ने […]

मुंगेर : सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज के प्रांगण में शनिवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार जालान, उपाध्यक्ष मंजु सिन्हा, विभाग प्रमुख बजरंगी प्रसाद, वनवासी कल्याण आश्रम के सचिव नीलम कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

विशिष्ट अतिथि डॉ आशा अलका ने मां-बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि बड़े लोगों को सम्मान करना माता-पिता से ही सीखते हैं और मां अपनी बेटियों की समस्या का समाधान दोस्त की तरह करें. नीलम कुमारी ने कहा कि बच्चे अपने अभिभावक से कुछ न छिपाये और जो भी परेशानी हो उसे बतायें.
घर के साथ ही बाहर की भी समस्या का निदान करें. साथ ही बच्चे के बाहर जाने पर माता-पिता अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें. विभाग प्रमुख बजरगंजी प्रसाद ने कहा कि विद्या भारती का मुख्य उद्देश्य आदर्श विद्यालय की स्थापना करना है. शिक्षा के क्षेत्र में तीन बातें महत्वपूर्ण होती है शिक्षा, संस्कार एवं सेवा. मंजु सिन्हा ने कहा कि बालिकाओं को संवेदनशील होना बहुत जरूरी है.
जिम्मेवार बच्चे अपने रास्ते से कभी नहीं भटकते हैं और बच्चों को घर के कार्यों में मदद करने के लिए प्रोत्साहित करें. इससे पूर्व बालिका शिक्षा प्रमुख कीर्ति रश्मि ने कहा कि ब्रह्मा, विष्णु, महेश की भांति बच्चों के लिए दायित्व का पालन करती है. सुसंस्कृत मां ही सुसंस्कृत बालक-बालिकाओं का निर्माण करती है.
पारिवारिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक दृष्टि से ही अच्छे नागरिक का निर्माण कर बच्चों में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत हो सकती है. कार्यक्रम का संचालन खुशबू झा ने किया. मौके पर गीत-नृत्य का भी आयोजन किया गया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर नाटक प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर सचिव रामनरेश पांडेय, सरोज कुमारी, उज्ज्वल किशोर सिन्हा सहित विद्यालय के आचार्य उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें