पश्चिम से चल कर आने वाली ट्रेनों का अनिश्चित परिचालन जारी डाउन ट्रेन के विलंब परिचालन से अप रूट की ट्रेन भी प्रभावितफोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : प्लेटफॉर्म पर यात्री परेशान प्रतिनिधि : जमालपुरपूर्व रेलवे के मालदह रेल मंडल के किऊल-जमालपुर भागलपुर रेलखंड पर रेल सेवा पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो कर रह गया है. पश्चिम की ओर से चल कर इस रेल खंड पर आने वाली लगभग तमाम ट्रेन के अनिश्चित परिचालन के कारण ऐसा हो पाया है. इसके कारण जहां रेल यात्री हलकान एवं परेशान बने हुए हैं, वहीं स्थानीय स्तर पर कोई रेल अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. स्थिति इतनी दयनीय है कि लगातार दूसरे दिन भी कई लंबी दूरी की ट्रेन अपने निर्धारित समय से एक दिन विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची है.यहां प्राप्त समाचार में बताया गया है कि मंगलवार को यहां पहुंचने वाली दो दो ट्रेन बुधवार को पहुंची. जबकि लगभग एक दर्जन ट्रेन अनिश्चित विलंब से चली. मंगलवार को यहां आने वाली ट्रेन बुधवार को सोलह घंटे विलंब से चल कर पहुंची. वहीं मंगलवार की 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल भी लगभग ग्यारह घंटे देर से पहुंची. यही हाल डाउन फरक्का एक्सप्रेस का भी रहा जो अपने निर्धारित समय 00:55 से साढ़े सात घंटे विलंब से चल कर 07:37 बजे जमालपुर आई. मंगलवार की डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस के सोलह घंटे विलंब से चलने के कारण बुधवार के अप विक्रमशिला ट्रेन के समय को री-शिड्यूल किया गया तथा यह ट्रेन लगभग दो घंटा विलंब से चली. दूसरी ओर 12336 डाउन लोकमान्य तिलक भागलपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस, 19047 डाउन सूरत भागलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से तीन तीन घंटे विलंब से चली. जबकि बुधवार का डाउन विक्रमशिला अनिश्चित तो डाउन ब्रह्मपुत्र मेल छह घंटे एवं 12350 डाउन नई दिल्ली भागलपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस आठ घंटे विलंब से चली. उल्लेखनीय है कि रेलवे में किसी भी ट्रेन के तीन घंटे से अधिक विलंब से चलने की स्थिति में उसे अनिश्चित विलंब माना जाता है.
BREAKING NEWS
पश्चिम से चल कर आने वाली ट्रेनों का अनश्चिति परिचालन जारी
पश्चिम से चल कर आने वाली ट्रेनों का अनिश्चित परिचालन जारी डाउन ट्रेन के विलंब परिचालन से अप रूट की ट्रेन भी प्रभावितफोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : प्लेटफॉर्म पर यात्री परेशान प्रतिनिधि : जमालपुरपूर्व रेलवे के मालदह रेल मंडल के किऊल-जमालपुर भागलपुर रेलखंड पर रेल सेवा पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो कर रह गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement