जमालपुर : सर्दी के मौसम में दिल्ली से चल कर मालदह रेल मंडल में पहुंचने वाली ट्रेनों की गति और भी सुस्त पड़ गई है. इसके कारण इस रेलखंड पर दस से ग्यारह घंटे विलंब से चल कर ट्रेनों के पहुंचने का सिलसिला लगातार बना हुआ है. आलम यह है कि सोमवार को साहेबगंज लूप लाइन के जमालपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली ट्रेन मंगलवार को पहुंची.
यहां प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार की संध्या 18:15 बजे जमालपुर पहुंचने वाली 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल लगभग दस घंटे विलंब से चल कर मंगलवार की प्रात: 04 बजे पहुंची. ऐसा ही हाल डाउन फरक्का एक्सप्रेस का रहा. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 00:55 बजे से लगभग पांच घंटे विलंब से चली.
मंगलवार के पूर्वाह्न 11:02 बजे जमालपुर पहुंचने वाली आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस के बारह घंटे विलंब से चलने की सूचना दी गयी. वहीं 22406 डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 09:15 से लगभग छह घंटे विलंब से चली.
इसके कारण 22405 अप गरीब रथ एक्सप्रेस के समय को रि शिड्यूल किया गया और यह अपने निर्धारित समय 14:25 के बजाय संध्या लगभग सवा छह बजे जमालपुर पहुंची. ट्रेनों के लगातार विलंब से चलने के कारण रेल यात्री परेशान रहे. यहां पहुंचने वाले कई यात्रियों ने बताया कि दिल्ली से पहुंचने के क्रम में ट्रेन को एक रेल डिवीजन से दूसरे रेल डिवीजन में प्रवेश के दौरान अनावश्यक विलंब हुआ.