14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला हिंसा को रोकने निकला जागरूकता रथ

मुंगेर : दिशा विहार एवं ऑक्सफेम इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को महिला हिंसा को रोकने के लिए गांव जोड़ों अभियान जागरूकता रथ निकाला गया. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखा कर रथ को रवाना किया. यह रथ सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों में घूम-घूम कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से […]

मुंगेर : दिशा विहार एवं ऑक्सफेम इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को महिला हिंसा को रोकने के लिए गांव जोड़ों अभियान जागरूकता रथ निकाला गया. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखा कर रथ को रवाना किया. यह रथ सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों में घूम-घूम कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिला घरेलू हिंसा पर रोक का संदेश देगी.

रथ को रवाना करते हुए पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि कानून में महिलाओं को बराबरी का अधिकार प्राप्त है और महिलाएं हमारे समाज के लिए सम्मानजनक है. लेकिन यह दुखद है कि आज भी जब महिलाएं पुरुषों से कदम से कदम मिला कर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही तब घरेलू हिंसा की भी शिकार हो रही है.

इसलिए जरूरी है महिलाओं पर घरेलू हिंसा को रोकना. इस दिशा में सामाजिक स्तर पर ही काम किया जा सकता है. मौके पर अभय कुमार अकेला ने कहा कि पिछले आठ वर्षों से दिशा विहार हिंसा मुक्त समाज बनाने के अभियान में जुटी है तथा मुंगेर जिले के सदर प्रखंड व जमालपुर प्रखंड के बीस गांवों में महिला दस्तक तथा युवा दस्तक का गठन किया गया है. जिसके माध्यम से महिलाओं के विरुद्ध हिंसा को रोकने का कार्य किया जा रहा.

सुश्री पूनम ने कहा कि जब तक परिवार व समाज में महिलाओं को सम्मान व अधिकार नहीं मिलेगा देश की तरक्की नहीं हो सकती. एक ओर हमारे समाज में नारी को देवी के रूप में पूजा जाता है तो दूसरी ओर उसका अपमान भी किया जा रहा. जागरूकता रथ सदर प्रखंड के मय, तेरासी, तौफिर, सीताकुंड डीह, रामदिरी, अंबेदकर नगर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें