जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी केशोपुर रेलवे मध्य विद्यालय नंबर टू के निकट शनिवार की रात्रि पानी भरने के विवाद को लेकर दो परिवार के लोग आपस में भिड़ गये.
जम कर हुई मारपीट की घटना में एक महिला सहित दो व्यक्ति घायल हो गये. घायल अवस्था में ही दोनों पक्षों के लोग जमालपुर थाना पहुंचे. जिन्हें पुलिस द्वारा इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.
घायलों में शामिल मुंगेर नगर निगम के कर्मचारी चंदन कुमार की पत्नी खुशबू तथा दुकानदार ललन कुमार ने बताया कि वे दोनों परिवार माणिक ठाकुर के एक ही मकान में किराये पर रहते हैं. शनिवार की रात्रि नल से पानी भरने को लेकर विवाद हो गया जिसमें दोनों के सिर फट गये.
उन्होंने बताया एक दूसरे पक्ष पर दोषारोपण करते हुए कहा कि अक्सर पानी भरने को लेकर दोनों में कहासुनी होती है. उन्होंने एक दूसरे पर बदतमीजी करने का भी आरोप लगाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि दोनों के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा पुलिस मामले की जांच में जुटी है.