13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर महोत्सव में उपेक्षा से मर्माहत हैं लौह नगरी के कलाकार

मुंगेर महोत्सव में उपेक्षा से मर्माहत हैं लौह नगरी के कलाकार फोटो नाम के साथ गया है. प्रतिनिधि , जमालपुरमुंगेर स्थापना दिवस तथा महोत्सव में अपनी उपेक्षा से लौह नगरी जमालपुर के कलाकार मर्माहत हैं. कलाकारों ने कहा है कि स्थानीय स्तर पर किसी जागरूकता अभियान के दौरान उन्हें नुक्कड़ नाटक के लिए आमंत्रित तो […]

मुंगेर महोत्सव में उपेक्षा से मर्माहत हैं लौह नगरी के कलाकार फोटो नाम के साथ गया है. प्रतिनिधि , जमालपुरमुंगेर स्थापना दिवस तथा महोत्सव में अपनी उपेक्षा से लौह नगरी जमालपुर के कलाकार मर्माहत हैं. कलाकारों ने कहा है कि स्थानीय स्तर पर किसी जागरूकता अभियान के दौरान उन्हें नुक्कड़ नाटक के लिए आमंत्रित तो किया जाता है, परंतु महोत्सव में उन्हें अनदेखा कर दिया गया. उन्होंने कहा कि दूसरों ने तो उन्हें भुला ही दिया था, अब तो अपनों ने भी भुला दिया तो उनकी क्या बिसात. लगभग 284 नाटकों का मंचन करने वाले जमालपुर के वयोवृद्ध रंगकर्मी तथा रामपुर ग्राम परिषद के जयहिंद नाट्य परिषद के महासचिव अवध किशोर सिंह ने बताया कि उन्होंने 65 नाटकों में महिला पात्र का रौल किया. अब तक उन्होंने दिल्ली, शिमला, सप्रू हाउस, मूलगांवकर हॉल, आगरा तथा रामनगर में अपने नाटक के मंचन से जमालपुर का नाम रोशन किया. परंतु अपने ही घर में वे बेगाना बन गये. कहा हाकिम भी कातिलहै, सिपाही भी कातिल है, शीशे की अदालत है, पत्थर की गवाही है. टीवी सीरियल इम्तिहान में काम कर चुके युवा कलाकार दौलतपुर कॉलोनी निवासी नवीन वर्मा टी सिरीज के एक एलबम में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने अपने मर्म को रखते हुए कहा अंग देश की उपेक्षा की गई. हमें भाग लेने का नहीं तो कम से कम देखने का तो मौका मिलना ही चाहिए था. एक अन्य प्रख्यात छोटी केशोपुर निवासी रंगकर्मी जगदीश प्रसाद शर्मा ने कहा कि दक्षिण भारत छोड़ कर उन्होंने देश के सभी हिस्सों में अपना परचम लहराया है. परंतु अपने ही घर में भुला दिये गये. कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारियों को भले ही जमालपुर के कलाकारों की जानकारी नहीं हो, परंतु जनसंपर्क कार्यालय में स्थानीय कलाकारों की सूची तो है ही. महोत्सव में नहीं बुलाये जाने से यहां के कलाकार वर्ग स्वयं को उपेक्षित महसूस करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें