मुंगेर : नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के आदिवासी समुदाय को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार ने कई कार्यक्रम चला रखी है. जिसमें एक है आपकी सरकार आपके द्वार. जिसके तहत जिले के आला अधिकारी गांव की जनता के बीच जाकर उनकी समस्या सुनते हैं और वहीं निबटारा का भरसक प्रयास करते हैं.
इतना ही नहीं कई तरह के उपयोगी सामग्री का भी वितरण किया जाता है. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित पहाड़ की तड़ाई में स्थित सखौल गांव में आगामी 9 दिसंबर को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. जिसमें जिले के सभी आला प्रशासनिक एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
जहां हर संभव प्रयास किया जायेगा कि वहां की जनता के समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया जाय. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्थानीय चयनित लोगों के बीच 200 कंबल, 200 मच्छरदानी एवं बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री व स्कूल बैग का वितरण किया जायेगा.
साथ ही 30-30 फुटबॉल खिलाडि़यों के बीच जर्सी, बूट, होज के साथ ही ट्रेक सूट का वितरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि जनता को प्रशासन के नजदीक लाया जा सके. ताकि वे भटक कर गलत तरफ नहीं जाये और समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर कार्य करे.