19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनायी गयी गुरुनानक देव की जयंती

मनायी गयी गुरुनानक देव की जयंती मुंगेर . वाणी मंच के तत्वावधान में बुधवार को गुरुनानक जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता डॉ अरुणेंद्र भारती ने की. इस अवसर पर एक काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. गोष्ठी में गुरुनानक जी चित्र पर साहित्यकारों, कवियों एवं बुद्धिजीवियों ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. संजय […]

मनायी गयी गुरुनानक देव की जयंती मुंगेर . वाणी मंच के तत्वावधान में बुधवार को गुरुनानक जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता डॉ अरुणेंद्र भारती ने की. इस अवसर पर एक काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. गोष्ठी में गुरुनानक जी चित्र पर साहित्यकारों, कवियों एवं बुद्धिजीवियों ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. संजय केसरी ने अपनी रचनाओं को प्रस्तुत करते हुए कहा कि ये जो नारी है पत्नी छोड़ सभी मां, बहनें और बेटियां हमारी है. मौके पर सुबोध छवि, मधुसूदन आत्मीय, वासुदेव प्रसाद श्रीपुंज, राजेश कुमार निराला मौजूद थे. श्रद्धांजलि सभा आयोजित मुंगेर . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंहल के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. विभाग कार्यवाह अमरनाथ केसरी ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया और कहा कि वे बचपन से ही राष्ट्र प्रेम की भावना से लोगों को प्रेरित किया. उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है. मौके पर शालीग्राम केसरी, सुनील कनौजिया, मदन प्रसाद, महंत घनश्याम दास उपस्थित थे. ——————————एसडीओ ने भवन निर्माण पर लगाया रोक हवेली खड़गपुर : हवेली खड़गपुर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय समदा का अनुमंडल पदाधिकारी वसीम अहमद ने निरीक्षण किया. जहां उन्होंने भवन निर्माण में उपयोग किये जा रहे सामग्री में अनियमितता पायी और प्रधानाध्यापक खूबेलाल सिंह को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने तत्काल भवन निर्माण पर रोक लगा दी और रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने की बात कही. एसडीओ ने बताया कि ग्रामीणों के शिकायत पर विद्यालय में हो रहे भवन निर्माण का निरीक्षण किया गया. जहां उन्होंने मामला सत्य पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें