मुंगेर : भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद मुंगेर तथा जन जागरण एवं समाज कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में नगर व आस-पास के सात देव मंदिरों में गोपाष्टमी महोत्सव मनाया गया. यह पर्व सदस्यों ने संकल्प दिवस के रुप में मनाया. कार्यक्रम का शुभारंभ गो माता का सामूहिक गीत ‘ गो माता है पूज्य हमारी, धरती का वरदान ‘ से हुआ.
शहर के श्री राधा कृष्ण प्रेम कुंज बबुआ घाट, चंडिका स्थान, सदर प्रखंड के बजरंग वली मंदिर शंकरपुर पीरपहाड़ तिनवटिया, शास्त्री नगर संदलपुर पथ बाबा गरभू स्थान, जागरण धाम जंगली काली स्थान, शिव मंदिर वलीपुर जमालपुर, राधा कृष्ण बलराम मंदिर काली पहाड़ पर गौ पर्व गोपाष्टमी महोत्सव संकल्प दिवस के रुप में मनाया गया. महिलाओं ने गुड़, चना, जो का सेवन गो माता को कराया और आरती उतारी.
इस पर्व में जिला स्तर पर कई निर्णय भी लिये गये. जिसमें पूरबसराय गोशाला के पूराने प्रबंधन समिति को भंग कर नये संचालन समिति का जनतांत्रिक तरीके से गठन करने, स्वास्थ्य की दृष्टि से दिलावरपुर बाड़ा स्थित कसाई खाने को शहर के बाहर उचित स्थान पर स्थानांतरित करने, पशु क्रुरता निवारण समिति में भारतीय गोवंश रक्षण संघर्ष परिषद एवं भारतीय किसान संघ का एक -एक प्रतिनिधि को रखने का निर्णय लिया गया.
मौके पर अच्युतानंद सिंह, डॉ कपिल देव प्रसाद, उदय शंकर यादव, अमरनाथ सिंह, महंथ आनंद बिहारी दास, संजय कुमार सिंह, अंबिका प्रसाद यादव, भोला पासवान, राम पंकाश यादव, प्रणव कुमार, चमक लाल यादव, प्रभु दयाल सागर, विजेता मुद्गल पुरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.