प्रखंडों में छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ, खरीदारी जोरों पर प्रभात खबर टोली, मुंगेर सूर्योपासना का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान रविवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में भक्तिभाव के साथ प्रारंभ हो गया. वहीं खरना पूजन की तैयारी को लेकर व्रतियों ने फल, नैवेद्य एवं पान-सुपारी की खरीदारी की. इसको लेकर प्रखंड के बाजार हाट में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. असरगंज प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में नहाय खाय के साथ महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ हो गया. रविवार को व्रतियों ने कद्दू-भात का सेवन किया और आस पड़ोस के बीच प्रसाद का वितरण किया. प्रखंड के जलालाबाद हाट, मुख्य बाजार, असरगंज, मकवा, मासूमगंज बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाओं ने खरना की तैयारी को लेकर फल व पूजन सामग्री के साथ ही सूप व डाला की भी खरीदारी की. बाजार-हाट में जाम की भी समस्या बनी रही. जिसके कारण खरीदारों की काफी भीड़ लगी रही. कद्दू-भात को लेकर सेवानिवृत्त शिक्षक विनय सिंह एवं बाजू सिंह ने नारायणपुर गांव में दर्जनों छठ व्रतियों के बीच कद्दू का वितरण किया. बरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार रविवार की अहले सुबह से ही व्रती महिलाओं की भीड़ गंगा तट पर उमड़ पड़ी. गंगा के पावन जल से स्नान कर लोगों ने कद्दू भात के लिए जल लिये और कद्दू-भात का प्रसाद बनाकर ग्रहण किया. इसके साथ ही छठ घाटों की सफाई नहीं किये जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. जबकि छठ पर्व मनाने को लेकर दूरदराज से भी लोग गांव पहुंचने लगे हैं. हवेली खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार महापर्व छठ रविवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. पारंपरिक तौर तरीके से रविवार को व्रतियों ने कद्दू भात के साथ महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ किया. कद्दू-भात को लेकर बाजार में कद्दू की बिक्री जोरों पर रही. कहीं 25-30 रुपये तो कहीं 40-50 रुपये किलो कद्दू बेची गयी. नगर के मुख्य बाजार के दोनों ओर महापर्व को लेकर पूजन सामग्री एवं फल की दुकानें सज गयी है. मुख्य बाजार स्थित माणिक चौक से एकता पार्क और अांबेडकर चौक तक दुकानें सजी हुई है. वहीं नया पुल से लेकर नंदलालबसु चौक तक भी पर्व को लेकर फल और पूजन सामग्रियों की दुकानें पट गयी है.
BREAKING NEWS
प्रखंडों में छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ, खरीदारी जोरों पर
प्रखंडों में छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ, खरीदारी जोरों पर प्रभात खबर टोली, मुंगेर सूर्योपासना का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान रविवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में भक्तिभाव के साथ प्रारंभ हो गया. वहीं खरना पूजन की तैयारी को लेकर व्रतियों ने फल, नैवेद्य एवं पान-सुपारी की खरीदारी की. इसको लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement