हवेली : खड़गपुर लोक आस्था का महापर्व को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न घाटों की सफाई शुरू हो गयी है. नगर पंचायत क्षेत्र के सद्भावना घाट पर जहां नगर पंचायत और प्रशासन की पहल पर विशेष सफाई की जा रही है. लेकिन कुछ ऐसे भी घाट हैं जहां अब तक सफाई प्रारंभ नहीं की गयी.
नगर के सीमपुर घाट की स्थिति काफी दयनीय है. मिट्टी उठाने के कारण नदी के किनारे कई जगह गड्ढे हो गये हैं जो छठव्रतियों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. आम दिनों में भी लोगों को काफी परेशानी होती है. सीमपुर घाट पर पसरी गंदगी और गड्ढ़ा परेशानी का सबब बना हुआ है. शुक्रवार को कार्यपालक पदाधिकारी ने सिमपुर घाट का निरीक्षण कर घाट की व्यवस्था दुरुस्त करने एवं सफाई में कराने की बात कही.
वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने एसडीओ आवास के निकट जमे कूड़े-कचड़ों की सफाई की. परिषद के नगर मंत्री सौरभ सिंघानियां ने प्रशासन पर घाटों की सफाई में भेदभाव बरतने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि प्रशासन का ध्यान केवल सद्भावना घाट की ओर टिका रहता है. अन्य घाटों की तरफ केवल खानापूर्ति कर घाट की सफाई की जा रही है. नगर सह मंत्री दीपक कुमार, नगर कोषाध्यक्ष रविरंजन, राज गौरव सिंह, मुन्ना बासुकी, ललन कुमार यादव ने अन्य छठ घाटों की सफाई की मांग की.