जनता को मिलेगा शुद्ध पेयजल, कृषि पर दिया जायेगा जोर प्रतिनिधि, मुंगेरएक ओर जहां विजयी प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ मिल कर एक दूसरे को बधाई दी. वहीं दूसरी ओर जीतने के बाद प्रत्याशियों ने साक्षात्कार के दौरान अपनी-अपनी योजनाओं की प्राथमिकता बतायी. साथ ही यह भी साफ कर दिया कि जीने के बाद वे किस योजना को अपने क्षेत्र में हर हाल में पूरा करेंगे.मुंगेर : राजद (फोटो संख्या : 5)फोटो कैप्सन : प्रमाण पत्र प्राप्त करते विजय कुमार विजय * प्रत्याशी- विजय कुमार विजय* घर- हाजी सुभान* योग्यता- एलएलबी, हिंदी से स्नातक* राजनीतिक कैरियर- वर्ष 1974 के छात्र आंदोलन से अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की. जिसके दौरान वे जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष भी चुने गये. वर्ष 1998 में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के टिकट पर मुंगेर लोक सभा का चुनाव लड़ा. जिसमें वे विजयी हुए. प्राथमिकता में पांच कार्य* लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना* दियारा क्षेत्र में गाइड वॉल का निर्माण* बचे हुए गांवों में बिजली पहुंचाना* क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देना* स्वास्थ्य सेवा को और भी बेहतर बनानाखास योजना : घोरघट पुल को जल्द से जल्द चालू कर मुंगेर में रोजगार को बढ़ावा देना इनकी खास योजनाओं में एक है. ———————–जमालपुर : जदयू (फोटो संख्या : 6) फोटो कैप्सन : प्रमाण पत्र के साथ शैलेश कुमार * प्रत्याशी- शैलेश कुमार* घर- बरियारपुर* योग्यता- इतिहास से स्नातक * राजनीतिक कैरियर- वर्ष 1986 में छात्र जीवन से ही राजनीति कार्यों में सक्रिय हुए. वर्ष 1995 में समता पार्टी से विधायक के चुनाव में हारे, वर्ष 2000 में स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में विधान सभा का चुनाव हारे, फरवरी 2005 में जनता दल यूनाईटेड से विधान सभा का चुनाव में विजयी हुए, नवंबर 2005 में जदयू पार्टी से विधान सभा के चुनाव में विजयी हुए तथा वर्ष 2010 में भी जदयू पार्टी से ही विधान सभा का चुनाव जीते.प्राथमिकता में पांच कार्य* सिंचाई की बेहतर व्यवस्था * हर गांव में पक्की सड़क* बचे हुए गांवों में बिजली पहुंचाना* शिक्षा के स्तर को अपर उठाना* स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर करनाखास योजना : क्षेत्र में उद्योग- धंधे को बढ़ावा दिया जायेगा, बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा.——————–तारापुर : जदयू (फोटो संख्या : 7) फोटो कैप्सन : प्रमाण पत्र प्राप्त करते मेवालाल चौधरी * प्रत्याशी- मेवा लाल चौधरी* घर- तारापुर* योग्यता- पीएचडी, डीएससी* राजनीतिक कैरियर- बतौर प्रत्याशी पहली बार विधान सभा का चुनाव लड़े. किंतु इससे पूर्व उनकी पत्नी नीता चौधरी ही तारापुर विधान सभा की विधायक थी. जिसके चुनाव प्रचार व अन्य गतिविधियों में इन्होंने सहयोग किया.प्राथमिकता में पांच कार्य* शिक्षा के स्तर में सुधार लाना* सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करना* स्वास्थ्य सेवा को और भी बेहतर बनाना* शहरीकरण पर विशेष ध्यान* कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध करानाखास योजना : क्षति ग्रस्त तालाबों व नहरों की मरम्मती करवा कर उसे सुदृढ़ करेंगे. साथ ही चेक डेम्प को जोड़ कर जल संरक्षण को बढ़ावा देंगे.
BREAKING NEWS
जनता को मिलेगा शुद्ध पेयजल, कृषि पर दिया जायेगा जोर
जनता को मिलेगा शुद्ध पेयजल, कृषि पर दिया जायेगा जोर प्रतिनिधि, मुंगेरएक ओर जहां विजयी प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ मिल कर एक दूसरे को बधाई दी. वहीं दूसरी ओर जीतने के बाद प्रत्याशियों ने साक्षात्कार के दौरान अपनी-अपनी योजनाओं की प्राथमिकता बतायी. साथ ही यह भी साफ कर दिया कि जीने के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement