13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्वास्थ्य समिति के सदस्य ने किया पीएचसी का निरीक्षण

जमालपुर : राज्य स्वास्थ्य समिति के सदस्य सह बीपीएचसी के पूर्व चेयरमैन डॉ केसी साहा ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. बताया गया कि यह एक सामान्य निरीक्षण था. जिस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध मूलभूत संसाधनों का जायजा लिया तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा जगत प्रसाद एवं स्वास्थ्य प्रबंधक […]

जमालपुर : राज्य स्वास्थ्य समिति के सदस्य सह बीपीएचसी के पूर्व चेयरमैन डॉ केसी साहा ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. बताया गया कि यह एक सामान्य निरीक्षण था. जिस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध मूलभूत संसाधनों का जायजा लिया

तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा जगत प्रसाद एवं स्वास्थ्य प्रबंधक विश्व रंजन सिन्हा से आवश्यक जानकारी ली.बताया गया कि आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर जीविका, स्वास्थ्य विभाग तथा बाल विकास परियोजना में आपसी तालमेल एवं समन्वय स्थापित करने को लेकर योजना बनायी गई है.

इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक पंचायत में छह जीविका सहेली का चयन किया जाना है. जीविका सहेली चयन की प्रक्रिया जारी है. चयनित जीविका सहेली बाल विकास परियोजना की सेविकाओं तथा स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेगी.

इस दौरान क्षेत्र की कुपोषित एवं अति कुपोषित गर्भवती महिलाओं पर पैनी नजर रखी जायेगी तथा उन्हें हर हालात में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों या जिला अस्पताल तक अनिवार्य रूप से पहुंचाना होगा. इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो नसीम, जीविका के जिला प्रबंधक अजीत शर्मा तथा केयर इंडिया के जिला प्रबंधक आशीष कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें