जमालपुर : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा प्रदत्त साइंस इंस्पायर अवार्ड से सम्मानित बच्चों के प्रोत्साहन में एनसी घोष कन्या मध्य विद्यालय में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. नेतृत्व विज्ञान शिक्षक नवीन कुमार ने किया. मेला का उद्घाटन प्रधानाध्यापक अमरेश कुमार ने किया.उन्होंने कहा कि विज्ञान मेला के आयोजन से बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ती है.
संकुल समन्वयक नीलम कुमारी ने कहा कि देश को डिजिटल इंडिया के कांसेप्ट को साकार करने में यह सहायक सिद्ध होगा. स्कूल की छात्राओं में रागिनी कुमारी ने स्वच्छता पर, आकृति कुमारी ने पर्यावरण संरक्षण पर, सोनम कुमारी ने पवन ऊर्जा पर, प्रियंका कुमारी ने पदार्थों के भौतिक परिवर्तन पर तथा अंकिता कुमारी ने सोख्ता गड्ढा के निर्माण पर अपना प्रदर्श लगा कर अपने सहपाठियों तथा आगंतुकों की वाहवाही लूटी. इसके अलावा कोमल,
तनुश्री, प्राप्ती, आयुषी, रेशमी, रितिका भारती तथा रिया भारती के प्रदर्शों की भी प्रशंसा की गई. इस मौके पर शिक्षक मनोज कुमार, संदीप कुमार वर्मा, अंजना कुमारी, उषा कुमारी, कुमारी नेहा, शिवनंदनी कुमारी तथा अमरदीप कुमार का प्रयास प्रशंसनीय रहा.