10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमालपुर की प्रतिमाओं का विसर्जन आज

जमालपुर : लौह नगरी जमालपुर की दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को मुंगेर में उत्तरवाहिनी गंगा के सोझी घाट में किया जायेगा. शुक्रवार की देर संध्या तक जमालपुर की माता दुर्गा की प्रतिमाएं अपने पूजा स्थल पर ही रखी हुई थी. जमालपुर से मुंगेर की दूरी आठ किलो मीटर है जहां प्रतिमाओं का विसर्जन होना […]

जमालपुर : लौह नगरी जमालपुर की दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को मुंगेर में उत्तरवाहिनी गंगा के सोझी घाट में किया जायेगा. शुक्रवार की देर संध्या तक जमालपुर की माता दुर्गा की प्रतिमाएं अपने पूजा स्थल पर ही रखी हुई थी. जमालपुर से मुंगेर की दूरी आठ किलो मीटर है जहां प्रतिमाओं का विसर्जन होना तय है.

समझा जाता है कि शनिवार की दोपहर तक विसर्जन का कार्य संपन्न होगा. जमालपुर में मां काली व मां दुर्गा की लगभग दो दर्जन प्रतिमाओं को स्थापित किया जाता है. इनमें से कुछ को छोड़ कर बाकी का विसर्जन मुंगेर में ही किया जाता है. जमालपुर की प्रतिमाओं के विसर्जन शोभायात्रा अपने लाइट फंक्शन के कारण जग जाहिर है.

माता के ट्रॉली को रंग बिरंगे बिजली के बल्व से सजाया जाता है. जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनता है. प्रत्येक पूजा पंडालों के बीच इस सुंदर झांकी को ले कर प्रतिद्वंद्विता बनी रहती है. कोई भी पूजा समिति अपना थीम समय से पूर्व सार्वजनिक नहीं करती. समझा जाता है कि हाल ही संपन्न चुनाव तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच चल रहे वाक युद्ध को इस बार विसर्जन शोभा यात्रा में शामिल किया जायेगा. हालांकि प्रशासन ने किसी भी भड़काऊ व अशांति फैलाने वाले थीम पर बैन लगा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें