सजा माता का दरबार, मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की कतार बड़ी दुर्गा व बड़ी काली के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : शादीपुर स्थित बड़ी मां दुर्गा प्रतिनिधि, मुंगेरजिले भर में शारदीय नवरात्र को लेकर माता दुर्गा का दरबार पूरी तरह सज-धज कर तैयार हो चुका है. मंगलवार को पूरे विधि विधान से पंडितों ने मंत्रोच्चार के बीच देवी दुर्गा का पट खोला गया और इसके साथ ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसमें शहर के शादीपुर स्थित बड़ी दुर्गा महारानी व बड़ी काली महारानी की दर्शन के लिए श्रद्धालुओं तांता लग गया है. आज चढ़ाया जायेगा डलियामंगलवार की देर रात बड़ी दुर्गा महारानी स्थान में निशा पूजा किया गया. जिसके दौरान माता के नौ रूपों का आह्वान कर पूरे श्रद्धा के साथ उनकी पूजा अर्चना की गयी. पूजा समिति के उप मंत्री नरेश कुमार निरु ने बताया कि बुधवार की अहले सुबह से ही महिलाएं माता को डालिया चढ़ाना आरंभ कर देंगी. वहीं 9:30 बजे से महानवमी को लेकर हवन कार्य आरंभ होगा. वैसे महिलाओं द्वारा डलिया चढ़ाने का क्रम दिन भर जारी रहेगा.दसवीं की रात निकलेगी मां की शोभायात्रा समिति के राजेंद्र पासवान ने बताया कि गुरुवार दसवीं को बड़ी दुर्गा महारानी की प्रतिमा को संध्या 4 बजे पिंडी से उतार कर मंदिर प्रांगण में रखा जायेगा. शाम 6 बजे प्रतिमा को मंदिर के मुख्य द्वार पर रखा जायेगा. रात्रि 8 बजे कौड़ा मैदान होते हुए प्रतिमा को अंबे चौक पर ले जाया जायेगा. जहां बड़ी अखाड़ा को साथ लेते हुए प्रतिमा को पुन: कौड़ा मैदान चौराहा पर लगाया जायेगा. यहां अखाड़ा के खिलाडि़यों द्वारा करतब दिखाते हुए शोभा यात्रा कस्तूरबा वाटर्स वर्क्स, बड़ी बाजार, चंद्रशेखर आजाद चौक होते हुए शुक्रवार की सुबह 5 बजे के बीच बाटा चौक पहुंचेगी. जहां बड़ी दुर्गा के पीछे छोटी दुर्गा, बड़ी काली को साथ कर एक नंबर ट्रैफिक होते हुए पुन: आगे बढ़ेगी. सुबह लगभग 9 बजे बड़ी महावीर स्थान में माता को आरती दिखा कर प्रतिमा को विसर्जन के लिए उत्तरवाहिनी गंगा तट सोझी घाट तक ले जाया जायेगा.——————————बॉक्स————————-32 कहार के कंधों पर निकलेगी बड़ी दुर्गा की शोभा यात्रा मुंगेर : मुंगेर के बड़ी मां दुर्गा की विसर्जन शोभायात्रा 32 कहारों के कंधे पर निकलेगी. इस बार विजयनगर बरियारपुर से कुल 50 कहारों को माता की प्रतिमा उठाने के लिए आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि शेष 18 कहार को रिजर्व रखा जायेगा. जब कोई थक जायेंगे, तो उसके जगह पर बांकी के कहार अपनी सेवा देंगे. वैसे आस्था रखने वाले सैकड़ों श्रद्धालु माता चाली को कांधा देने पहुंचते हैं.
सजा माता का दरबार, मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की कतार
सजा माता का दरबार, मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की कतार बड़ी दुर्गा व बड़ी काली के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : शादीपुर स्थित बड़ी मां दुर्गा प्रतिनिधि, मुंगेरजिले भर में शारदीय नवरात्र को लेकर माता दुर्गा का दरबार पूरी तरह सज-धज कर तैयार हो चुका है. मंगलवार को पूरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement